Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Youth Attacked with Hammer Over Minor Dispute Injured Friend Hospitalized

घर छोड़ने की बात पर मारपीट कर लिए दोस्त, चार पर केस

Gorakhpur News - गोरखपुर में शुक्रवार रात पासपोर्ट कार्यालय के पास एक युवक ने मामूली बात को लेकर अपने दोस्त पर हथौड़े से हमला कर दिया। इस हमले में दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक और मोबाइल भी तोड़ दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 28 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
घर छोड़ने की बात पर मारपीट कर लिए दोस्त, चार पर केस

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। घर छोड़ने की मामूली बात को लेकर शुक्रवार रात पासपोर्ट कार्यालय के पास एक युवक ने अपने दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। साथ ही उसकी बाइक और मोबाइल भी तोड़ डाला। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को शाहपुर पुलिस ने बशारतपुर निवासी विशाल जोसफ आइजक, शैल जोसफ, आइजक बैंजामिन समेत चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। रामजानकी नगर में रहने वाले रिशु मसीह ने तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। एचएन सिंह चौराहा स्थित पासपोर्ट कार्यालय के पास उसका दोस्त विशाल जोसेफ मिला। दोनों बातचीत कर ही रहे थे कि तभी एक अन्य परिचित युवक आ गया, जिसने घर छोड़ने की बात कही। इसी बात को लेकर विशाल और रिशु में विवाद हो गया।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर विशाल ने फोन कर अपने चार-पांच साथियों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर हथौड़े से रिशु के सिर पर वार कर दिया। हमलावरों ने उसकी बाइक और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर, आरोपित पक्ष की ओर से भी पुलिस को एक तहरीर दी गई है। शाहपुर पुलिस का कहना है कि आरोप की जांच चल रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें