Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGovernment Increases Mid-Day Meal Funding for Schools under PM Poshan Shakti Nirmaan Yojana

केंद्र सरकार ने बढ़ाई एमडीएम की राशि

धनबाद में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सरकारी स्कूलों को मिड-डे मील के लिए बढ़ी हुई राशि मिलेगी। 1 मई से लागू होने वाले नए नियमों के अनुसार, प्राथमिक स्कूलों को प्रति छात्र 6.78 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
केंद्र सरकार ने बढ़ाई एमडीएम की राशि

धनबाद प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सरकारी स्कूलों को मिड-डे मील के लिए अब अधिक राशि मिलेगी। केंद्र सरकार ने स्कूलों को मिलने वाली राशि में वृद्धि की है। यह वृद्धि एक मई से लागू होगी। बाल वाटिका एवं प्राथमिक (पांचवीं कक्षा तक) स्कूलों को कुकिंग कास्ट के रूप में प्रति छात्र अब 6.19 रुपये की जगह 6.78 रुपये मिलेंगे। इसी तरह उच्च प्राथमिक (छठी कक्षा से आठवीं) स्कूलों को प्रति छात्र अब 10.17 रुपये मिलेंगे। पहले इस श्रेणी के स्कूलों को इस मद में प्रति छात्र 9.29 रुपये दिए जाते थे। बाल वाटिका एवं प्राथमिक स्कूलों को कुकिंग कास्ट के रूप में प्रति छात्र मिलने वाले 6.78 रुपये में 4.07 रुपये केंद्र सरकार देगी, जबकि 2.71 रुपये का वहन राज्य सरकार करेगी। इसी तरह, उच्च प्राथमिक स्कूलों को प्रति छात्र मिलने वाले 10.17 रुपये में 6.10 रुपये केंद्र सरकार देगी, जबकि 4.07 रुपये का वहन राज्य सरकार करेगी। सरकार ने इस मद में क्रमशः 59 पैसे और 88 पैसे की वृद्धि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें