किशोरों को मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था चेन्नई
धनबाद स्टेशन से पांच नाबालिगों को चेन्नई में मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। आरपीएफ की टीम ने उन्हें मुक्त कराकर सीडब्ल्यूसी में पेश किया। सभी किशोरों को मेडिकल के बाद बोकारो के बालगृह भेजा गया। इनका...

धनबाद धनबाद स्टेशन से बरामद साहिबगंज और राजमहल के पांच नाबालिग को मजदूरी के लिए चेन्नई ले जाया जा रहा था। शनिवार को आरपीएफ की टीम ने उन्हें मुक्त कराया था। सभी किशोरों को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया, जहां से मेडिकल कराने के बाद सभी को बोकारो स्थित बालगृह भेज दिया गया। पूछताछ में पता चला कि एल्लेपी से सभी को चेन्नई मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। इनके मुंशी साहिबगंज राजमहल मनासिंघा निवासी नूर आलम को गिरफ्तार किया गया। प्रत्येक किशोर उसे दो हजार रुपए कमिशन मिलना था। रास्ते में पकड़े न जाए, इसके लिए उनके आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उग्र बढ़ा दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।