Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Head Coach VVS Laxman Says T20I series win in South Africa is a special effort impressed with Suryakumar captaincy

मुझे गर्व है कि...दक्षिण अफ्रीका में जीतकर कोच लक्ष्मण का सीना चौड़ा, सूर्या की कप्तानी के हुए कायल

  • भारत के दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतने पर कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण का सीना चौड़ा हो गया है। वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के कायल हो गए हैं।

Md.Akram भाषाSat, 16 Nov 2024 03:40 PM
share Share

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जीत को विशेष करार दिया। भारत ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में चौथे और अंतिम मैच में 135 रन से जीत दर्ज करके चार मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इस सीरीज में बल्लेबाज तिलक वर्मा और संजू सैमसन तथा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

लक्ष्मण ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘जिस तरह से हमारे खिलाड़ी पूरी सीरीज में खेले उससे मुझे वास्तव में उन पर बहुत गर्व है। सीरीज में 3-1 से जीत विशेष प्रयास का परिणाम है। सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन कप्तानी की। संजू सैमसन और तिलक ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया तो गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन असाधारण रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और एक दूसरे की सफलता का आनंद उठाया, उससे मुझे इन खिलाड़ियों पर गर्व है। इस यादगार जीत के लिए बधाई।’’

कप्तान सूर्यकुमार ने भी सीरीज में जीत को विशेष बताया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘शाबाश मेरे साथियो। हर किसी को बधाई। हर कोई जानता है कि विदेशों में श्रृंखला जीतना कितना मुश्किल है। प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। प्रत्येक खिलाड़ी को श्रेय जाता है। हमने टीम के रूप में यह सीरीज जीती है।’’ सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘यह जीत विशेष है और मुझे पूरा विश्वास है कि हर कोई इससे खुश होगा। इसके साथ ही हमें यहां काफी कुछ सीखने को भी मिला जो आगे काम आएगा। जो साथी अब घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे उन्हें शुभकामनाएं।’’

यह भी पढ़ें- ये हमेशा साथ रहेगी...सूर्या के लिए SA सीरीज जीतना क्यों है स्पेशल? संजू-तिलक की सेंचुरी में नहीं किया भेदभाव

सैमसन (नाबाद 109) और तिलक (नाबाद 120) की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों के दम भारत ने चौथे टी20 में 283/1 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। सैमसन और तिलक के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की अटूट साझेदारी हुई। अर्शदीप सिंह (20 रन देकर तीन विकेट) के शानदार शुरुआती स्पैल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 10 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और फिर पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर सिमट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें