Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng Rohit sharma give tips to hardik pandya during practice session mumbai indians share video

रोहित शर्मा से टिप्स ले रहे हार्दिक पांड्या, कप्तान को फेंकी खतरनाक बाउंसर; देखिए वीडियो

  • मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। हार्दिक ने रोहित से टिप्स भी लिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आगामी वॉइट बॉल क्रिकेट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सफेद गेंद के प्रारूप में अपने कौशल को निखारने पर मेहनत कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें हार्दिक पांड्या भारतीय कप्तान को गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं।

मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर करते कैप्शन लिखा, ''इस वीडियो को देखने के लिए कोई टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने की जरूरत नहीं।'' इस वीडियो में हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। हार्दिक पूरी ताकत से गेंद डाल रहे थे, इस दौरान उन्होंने कई बार रोहित को छकाया भी। रोहित बीच-बीच में हार्दिक को टिप्स भी देते हुए दिखे।

वहीं रोहित ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर डाले एक वीडियो में 37 वर्ष के रोहित को अभ्यास सत्र में उनके चिर परिचित शॉट फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल लगाते देखा गया। ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद रोहित मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। मुंबई को 23 जनवरी को रणजी मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है लेकिन अभी तय नहीं है कि रोहित उसमें खेलेंगे या नहीं।

भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में पहला मैच खेलना है। इससे पहले छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। रोहित ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में 31 रन ही बना सके और सिडनी में पांचवें टेस्ट से खराब फॉर्म के कारण खुद बाहर हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें