Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng 1st odi wicketkeeper Jamie Smith likely to miss first two ODIs against team India

इंग्लैंड को लग सकता है करारा झटका, विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ चोटिल; हो सकते हैं बाहर

  • इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकते हैं। टी20 सीरीज के दौरान वह चोटिल हुए थे और पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड को लग सकता है करारा झटका, विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ चोटिल; हो सकते हैं बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड के खेमे में से बड़ी खबर सामने आई है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ शुरुआती दो मैच से बाहर हो सकते हैं। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह इन मैचों में नहीं खेलेंगे, हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक उनके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होने की उम्मीद है।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान तीसरे मैच में स्मिथ को पिंडली में समस्या हुई थी। उन्होंने दूसरे और तीसरे मैच में जैकब बेथेल की जगह ली थी। हालांकि अंतिम दो मैचों में वह नहीं खेल सके। इंग्लैंड के पास वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग के लिए दो विकल्प (जोस बटलर, फिल सॉल्ट) मौजूद हैं। हालांकि बटलर ने चोट की वापसी के बाद विकेटकीपिंग नहीं है, जबकि फिल सॉल्ट ने बतौर विकेटकीपर सिर्फ तीन वनडे ही खेले हैं।

जो रूट वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल हो गए हैं लेकिन स्मिथ को लेकर संशय बरकरार है। जो रूट रेहान अहमह की जगह लेने वाले थे लेकिन इंग्लैंड ने स्टार स्पिनर को वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। टी20 सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, जहां भारत लगातार स्पिनरों पर भरोसा कर रहा था तो वही इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक स्पिनर के साथ उतर रही थी।

ये भी पढ़ें:टी20 क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज बने राशिद खान, टूट गया ब्रावो का वर्ल्ड रिकॉर्ड

नागपुर में होने वाले पहले वनडे में साकिब महमूद को अंतिम-11 में मौका मिला सकता है। साकिब महमूद को पुणे में खेले गए टी20 मैच में टीम में शामिल किया था। उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके थे। हालांकि उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया। वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार को नागपुर में होगी। दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें