Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Rohit sharma faces jasprit bumrah during net practice ahead of pink ball test

IND vs AUS: प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह ने की रोहित शर्मा की मदद, कप्तान को कराई स्पेशल प्रैक्टिस

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने नेट प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS: प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह ने की रोहित शर्मा की मदद, कप्तान को कराई स्पेशल प्रैक्टिस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से अपनी फॉर्म की वजह से काफी चर्चा में हैं। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन दूसरे मैच में वह बतौर कप्तान खेलने उतरेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी और अब दूसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाज रोहित शर्मा का आत्मविश्वास वापस लाने के लिए उनके साथ मिलकर ट्रेनिंग करते नजर आए। दूसरे टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करते हुए नजर आए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से दूसरे टेस्ट मैच खेला जाएगा, जोकि पिंक बॉल टेस्ट होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम पिछले कुछ दिन से जमकर तैयारी कर रही है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना कर रहे थे और ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को आराम से छोड़ रहे थे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल वॉर्म अप मैच के दौरान सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। रोहित ने अभ्यास मैच में ओपनिंग ना करने का फैसला किया। यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। ये जोड़ी पहले मैच में धमाल मचा चुकी है, जिसके कारण मैनेजमेंट इसमें बदलाव नहीं करना चाह रहा। रोहित ने वॉर्म अप मैच में 11 गेंद में तीन रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:बैटर्स-बॉलर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें एडिलेड की पिच पर किसका होगा राज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में अब भारत के अभ्यास सत्रों में प्रशंसकों को अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के अभ्यास के दौरान कुछ दर्शकों की ‘अभद्र’ टिप्पणियों से खिलाड़ियों को परेशानी हुई। ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र को देखने के लिए जहां सीमित संख्या में दर्शक पहुंचे थे, वहीं हजारों लोग भारतीय टीम को देखने के लिए एकत्र हुए। एडिलेड में अभ्यास सुविधा दर्शकदिर्धा के बहुत करीब हैं। एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट के बाद सीरीज के अगले मैच ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें