Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus pitch report head curator Damian Hough on Adelaide pitch ahead of pink ball Test match pacer will get help

बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए एडिलेड की पिच पर किसका होगा राज

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। एडिलेड की पिच को लेकर मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग ने कहा कि आगामी टेस्ट मैच के लिए ऐसी पिच तैयार करने पर ध्यान दिया गया, जहां सबको बराबरी का मौका मिल सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम शुक्रवार से एडिलेड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेलने के लिए तैयार है। भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से पिंक बॉल टेस्ट होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही पहला मैच हार गई हो लेकिन पिंक बॉल के गेम में वह सबसे आगे है और आज तक कोई भी टीम उसे हरा नहीं सकी है। पिछली बार भारतीय टीम जब पिंक बॉल टेस्ट खेली थी तो वह दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर सिमट गई थी। हालांकि टीम ने दमदार वापसी की थी और 2-1 से सीरीज जीती थी। पर्थ की तरह एडिलेड की पिच को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि यहां भी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच होने वाली है।

एडिलेड पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग का मानना है कि उन्होंने ऐसी पिच तैयार करने पर जोर दिया है, जहां गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच बराबरी का मुकाबला हो। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि तेज गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद मिलेगी, जबकि स्पिनर्स थोड़ा टर्न हासिल कर सकते हैं और गेंद उछाल भी लेगी। एडिलेड में 6 मिमी की घास होने की उम्मीद है। हॉग ने ये भी हिंट दिया है, कि पहले की तरह स्पिनर यहां भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:KL हैं 2015 के बाद से बेस्ट टेस्ट ओपनर, लगा चुके हैं 6 शतक; अब रोहित पर है दबाव

भारतीय टीम ने एडिलेड में 13 मैच खेले हैं और उसमें से आठ गंवाए हैं, दो में उसे जीत मिली है। तीन मैच ड्रॉर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनसे 82 मैच खेले हैं और 45 जीते हैं। 2020 में एडिलेड में ही भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट के दौरान 36 रनों पर ही सिमट गई थी। हालांकि इस बार भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को पहली बार पिंक बॉल टेस्ट में रौंदना चाहेगी।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)

दूसरा टेस्ट, एडिलेड (6-10 दिसंबर)

तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (14-18 दिसंबर)

चौथा टेस्ट, मेलबर्न (26-30 दिसंबर)

पांचवां टेस्ट, सिडनी (03-07 जनवरी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें