Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Rishabh pant react on Rohit Sharma Omission For 5th Test against australia

रोहित शर्मा के नहीं खेलने के फैसले पर ऋषभ पंत क्या बोले, हो गए थे इमोशनल; देखिए वीडियो

  • ऋषभ पंत ने कहा है कि रोहित के सि़डनी टेस्ट ना खेलने का फैसला टीम प्रबंधन का था। इसके बारे में उन्हें ज्यादा नहीं पता है। उन्होंने ये भी बताया कि ये इमोशनल पल था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवें टेस्ट मैच से खुद को बाहर के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। पंत का मानना है कि ये एक इमोशनल निर्णय था। पंत ने कहा कि रोहित का सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला टीम प्रबंधन का था और इसे बारे में उन्हें ज्यादा नहीं पता। बुमराह ने भी टॉस के दौरान रोहित के टीम से बाहर होने को भावुक करने वाला कदम करार दिया।

मैच से पहले वॉर्मअप में रोहित को विराट कोहली, ऋषभ पंत और सरफराज खान के साथ फुटबॉल खेलते देखा गया। वह टीम के वीडियो विश्लेषक हरि प्रसाद से भी बात कर रहे थे। वह टॉस से ठीक पहले आउटफील्ड से चले गए और टॉस के लिये बुमराह आये।

भारतीय टीम हालांकि मैच के पहले दिन 185 रन पर आउट होकर फिर से संघर्ष कर रही है। इस पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पंत (98 गेंद में 40 रन) ने रोहित के फैसले को भावनात्मक करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक भावनात्मक क्षण था। वह हमारे कप्तान हैं लेकिन यह टीम प्रबंधन का फैसला है (जिसमें रोहित भी शामिल हैं)। मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं था और इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।’’

रोहित ने इस सीरीज की तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए। सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाये। भारतीय टीम के लिए इस ‘करो या मरो वाले मैच’ में रोहित की जगह शुभमन गिल ने अंतिम एकादश में जगह बनाई।

ये भी पढ़ें:छठी बार बुमराह का शिकार बने ख्वाजा, जडेजा 9 साल पहले कर चुके हैं ये कारनामा

रोहित ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाये हैं। उन्होंने मेलबर्न में 67वां टेस्ट खेला और वह जल्दी ही इस प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट में मिली सफलता को वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 वर्ष के कैरियर में दोहरा नहीं सके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें