Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah gets out Usman Khawaja for sixth times in bgt equals Ravindra Jadeja record

छठी बार जसप्रीत बुमराह का शिकार बने उस्मान ख्वाजा, जडेजा 9 साल पहले कर चुके हैं ये कारनामा

  • जसप्रीत बुमराह ने जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उस्मान ख्वाजा को छठी बार आउट किया है। बुमराह के खिलाफ ख्वाजा रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं बुमराह ने जडेजा के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
छठी बार जसप्रीत बुमराह का शिकार बने उस्मान ख्वाजा, जडेजा 9 साल पहले कर चुके हैं ये कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला शुक्रवार से खेला जा रहा है। रोहित अपने खराब फॉर्म की वजह से किसी मैच से बाहर रहने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। उपकप्तान जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह ने बल्ले से भी 22 रन का योगदान दिया और पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने एक बार फिर गेंद से भारत को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को काफी परेशान किया और लगातार पारियों में उनका शिकार किया है। जारी सीरीज में उस्मान ख्वाजा बुमराह के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आये हैं। ख्वाजा ने बुमराह की गेंदबाजी के दौरान 112 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 33 रन बनाए हैं। आठ पारियों में वह 6 बार बुमराह का शिकार बने हैं।

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक भारतीय गेंदबाज ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज को एक सीरीज में लगातार 6 या उससे ज्यादा बार आउट किया हो। रविंद्र जडेजा ने 2016 में सीरीज में एलिस्टर कुक को 6 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया था

ये भी पढ़ें:बुमराह से भिड़े कॉन्सटस, भारतीय कप्तान ने ऐसे दिया जवाब; AUS थर-थर कांपा

भारत ने सिडनी में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, हालांकि बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और टीम पहली पारी में सिर्फ 185 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। रोहित शर्मा ने आखिरी मैच से खुद को आराम देने का फैसला किया। रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल। गिल ने खराब फॉर्म में चल रहे रोहित की जगह ली है जबकि कृष्णा को चोटिल आकाश दीप की जगह उतारा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें