Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC rankings Pacer Jasprit Bumrah Creates History becomes highest ever ranked Indian Test bowler

नए साल के पहले ही दिन जसप्रीत बुमराह के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉलर

  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार को रविचंद्रन अश्विन के 904 रेटिंग अंकों को पीछे छोड़कर आईसीसी रैंकिंग के इतिहास में हाईएस्ट रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन गए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
नए साल के पहले ही दिन जसप्रीत बुमराह के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉलर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं और अब सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने हाल में संन्यास लेने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2016 में 904 अंकों की अपनी सर्वोच्च रेटिंग हासिल की थी। बुमराह ने हाल में अश्विन की बराबरी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर वह नया भारतीय रिकार्ड बनाने में सफल रहे। उनके नाम अब 907 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। बुमराह 907 रेटिंग अंकों के साथ सर्वकालिक सूची में इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया है। भारत अभी पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है। सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच शुक्रवार से खेला जाएगा। बुमराह ने अभी तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है तथा 20 से भी कम औसत से 30 विकेट लिए हैं। भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके कारण टीम पीछे चल रही है।

ये भी पढ़ें:दर्द से जूझ रहे स्टार्क सिडनी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? सामने आई अंदर की बात

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी रैंकिंग में बेहतरीन फायदा हुआ है। उन्होंने चौथे टेस्ट में 6 विकेट लेकर 15 रेटिंग पॉइट्स हासिल किए और गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। कमिंस ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के दौरान 90 महत्वपूर्ण रनों की पारी के दम पर टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरा स्थान भी हासिल कर लिया है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलते हुए बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। इससे पहले महान कपिल देव ने मार्च 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 50 मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। बुमराह ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें