वीरेंद्र सहवाग के जबरा फैन थे ग्लेन मैक्सवेल, लेकिन 2017 की एक रात सब कुछ खत्म हो गया
- वीरेंद्र सहवाग के जबरा फैन ग्लेन मैक्सवेल थे, लेकिन 2017 की एक रात में सब कुछ खत्म हो गया। वीरेंद्र सहवाग ने मैक्सवेल की कप्तानी की आलोचना की, क्योंकि वे कोच थे और 2017 के सीजन में मैक्सवेल पंजाब के कप्तान थे।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में शामिल है। इस टूर्नामेंट से जुड़ी कई चीजें हैं, जो उस समय निकलकर सामने नहीं आती हैं, लेकिन बाद में बहुत हैरान कर देती हैं। ऐसी ही एक वाकया ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शेयर किया। ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि वे पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बहुत बड़े फैन थे, लेकिन 2017 की एक रात सब कुछ खत्म हो गया। इसका जवाब सहवाग ने भी दिया था और कहा था कि आपके जैसा फैन मुझे चाहिए ही नहीं।
दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल ने 2017 के आईपीएल के बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो को लिखे अपने कॉलम में बताया कि कैसे आईपीएल 2017 के किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के आखिरी मैच के बाद सहवाग और उनके बीच दरार आई। मैक्सवेल लिखते हैं, "हम पुणे के खिलाफ आखिरी मुकाबला हारे, जिसमें टीम 73 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। आखिरी मुकाबले से पहले तक हम टॉप 4 की रेस में थे और मुझे कप्तान के तौर पर टीम पर गर्व था, लेकिन हम प्लेऑफ में नहीं पहुंचे।"
मैक्सवेल ने आगे लिखा, "मैंने उस रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करने के लिए खुद को तैयार किया, लेकिन सहवाग ने कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। टीम बस में चढ़ने पर, मैंने पाया कि मुझे मैन व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया था। यहां क्या हो रहा था? जब तक हम होटल पहुंचे, तब तक मेरा फोन बजने लगा था, सहवाग ने पीसी में मेरे ऊपर "बड़ी निराशा" का आरोप लगाया था, कप्तान के रूप में जिम्मेदारी नहीं लेने और बाकी सब के लिए मुझे दोषी ठहराया था। यह अप्रिय था, खासकर तब जब मुझे लगा कि हम अच्छे संबंधों के साथ अलग हुए थे।"
ग्लेन मैक्सवेल ने आगे लिखा, "मैंने उन्हें मैसेज करके बताया कि उन कमेंट्स को पढ़कर उन्हें कितना दुख हुआ और साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला, उसके कारण उन्होंने मेरे रूप में एक फैन खो दिया है। सहवाग का जवाब सरल था: "तुम्हारे जैसे फैन की जरूरत नहीं है।" हमने फिर कभी बात नहीं की। मुझे पता था कि मेरा समय खत्म हो चुका है और मैंने मालिकों से यही कहा कि अगर सहवाग टीम में बने रहने वाले हैं, तो वे गलती कर रहे हैं और इसे मुझसे जोड़कर ना देखें। इसके बाद वह केवल एक और सीजन तक टिके रहे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।