Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kane Williamson to miss final Test vs India He will not be witness of New Zealand Historic Test Series Victory

भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के गवाह नहीं बन पाएंगे केन विलियमसन, आखिरी मुकाबले से भी हुए बाहर

  • भारत में न्यूजीलैंड ने ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत ली। हालांकि, इसके गवाह पूर्व कप्तान केन विलियमसन नहीं बन पाएंगे, क्योंकि वे आखिरी मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं और वे भारत नहीं आएंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन के पास भारत में टीम के टेस्ट सीरीज जीतने की तस्वीर में आने का मौका मिलता और वे इस बात का गवाह बनते कि वह भी इस टेस्ट सीरीज में खेले, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका मिला। हालांकि, वे अब इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह नहीं बन पाएंगे, क्योंकि वे आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला खेला जाना है।

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मुंबई में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी हो, लेकिन सीरीज चैंपियन के तौर पर फोटो न्यूजीलैंड टीम की ही क्लिक होगी। ऐसे में इस तस्वीर में आने और सीरीज जीत का गवाह बनने का मौका केन विलियमसन के पास था, लेकिन वे इस मौको को मिस करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि वे तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:पांड्या और बुमराह समेत इन खिलाड़ियों को रिटेन सकती है MI, भज्जी ने की भविष्यवाणी

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया रिलीज जारी करते हुए कहा है कि केन विलियमसन मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारत नहीं आएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिट रहें। इसके बजाय एक सतर्क दृष्टिकोण अपनाया जाएगा, जिसके तहत विलियमसन 28 नवंबर को हेग्ले ओवल में शुरू होने वाले पहले इंग्लैंड टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड में अपनी कमर की चोट के रिहैब को जारी रखेंगे।

ब्लैककैप्स के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन ने अच्छी रिकवरी की है, लेकिन सतर्क दृष्टिकोण से उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट होने का समय मिलेगा। स्टीड ने कहा, "केन विलियमसन लगातार अच्छे संकेत दे रहे हैं, लेकिन वह विमान में सवार होकर हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। हालांकि, चीजें आशाजनक लग रही हैं, लेकिन हमारा मानना ​​है कि उनके लिए सबसे अच्छा यही होगा कि वे न्यूजीलैंड में ही रहें और अपने रिहैब के अंतिम चरण पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि वह इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए तैयार हो सकें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें