Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet Kaur is the real culprit of Team india defeat Her mistake cost India in T20 World Cup

हरमनप्रीत कौर की ये गलती भारत को ले डूबी! ऑस्ट्रेलिया को थाली में परोस कर दिया जीता हुआ मैच

  • हरमनप्रीत कौर ने 20वें ओवर की पहली और चौथी गेंद पर सिंगल लिया जब भारत को आखिरी ओवर में 14 रनों की दरकार थी। उनकी ये गलती भारत को ले डूबी। फैंस उनके इस गेम सेंस से हैरान हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 10:07 AM
share Share

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 152 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए भले ही टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही हो, मगर कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने शानदार साझेदारी कर भारत को मैच में बनाए रखा था। 16वें ओवर में जब दीप्ति 29 के निजी स्कोर पर आउट हुईं तो टीम इंडिया ने लय खोई जिसका असर 17वें ओवर में भी देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने दीप्ति के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा घोष को आउट किया और साथ ही 17वें ओवर से मात्र 1 रन दिया।

ये भी पढ़ें:WT20 WC: भारत की हार के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, AUS सेमीफाइनल में

17 ओवर के बाद भारत को का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन था। टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में 40 रनों की दरकार थी।

इसके बाद हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकार की जोड़ी ने 18वें ओवर से 12 तो 19वें ओवर से 14 रन बटोर भारत को जीत के करीब लकर खड़ा कर दिया था। उस समय भारत को जीत के साथ सेमीफाइनल का दरवाजा भी साफ-साफ दिख रहा था।

आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी। हरमनप्रीत कौर अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद थी और भारत के हाथ में 5 विकेट थे। हर किसी को उम्मीद थी कि हरमन आसानी से इस मैच को जीता सकती है।

मगर फैंस को उस समय बड़ा झटका लगा जब पहली ही गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने एक रन लेने का फैसला किया और स्ट्राइक पूजा वस्त्रकर को दे दी। पूजा ने पिछले ओवर में चौका जरूर लगाया था, मगर एक सीनियर बल्लेबाज होने के नाते हरमनप्रीत कौर को जिम्मेदारी लेने की जरूरत थी।

ओवर की दूसरी गेंद पर पूजा बोल्ड हो गई और भारत को 6ठा झटका लगा। पूजा वस्त्रकर के आउट होने के बाद बैटिंग करने आईं अरुंधति रेड्डी एक रन लेने के प्रयास में आउट हो गईं, मगर अच्छी बात यह रही कि हरमनप्रीत कौर स्ट्राइक पर वापस आ गई थी।

ये भी पढ़ें:PAK की जीत की दुआ करेगा आज पूरा भारत? क्या है सेमीफाइनल का समीकरण; समझें

आखिरी तीन गेंदों पर अब जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। हरमन इस अहम मौके पर दो छक्के लगाने का दम रखती है, मगर ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने जो किया वह निराश कर देने वाला था। चौथी गेंद पर एक बार फिर उन्होंने एक रन लिया और स्ट्राइक श्रेयंका पाटिल को दे दी। ऐसा नहीं था कि हरमनप्रीत कौर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास नहीं कर रही थी, मगर इस अहम मौके पर एक रन लेना किसी ऑस्ट्रेलिया को जीत थाली में परोस कर देने जैसा था।

हुआ भी कुछ ऐसा ही। श्रेयंका अगली वाइड गेंद पर रन आउट हो गई और फिर पांचवी गेंद पर राधा यादव भी पवेलियन लौट गई। आखिरी गेंद भी हरमनप्रीत कौर ने नॉन स्ट्राइकर एंड से देखी और रेनुका सिंह ने इस पर एक रन लिया।

आखिरी ओवर में हरमनप्रीत कौर को सिर्फ दो गेंदें ही खेलना नसीब हुई और इन दोनों ही गेंदों पर उन्होंने सिंगल लिया। फैंस को हरमन का यह गेम सेंस बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।

बता दें, इस हार के बाद भारत सेमीफाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाया। टीम इंडिया अब अगर-मगर के फेर में फंसी है। आज अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराता है तो टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है। मगर इसके लिए भी एक शर्त है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को 53 या उससे कम रन से हराना होगा या फिर 9.1 ओवर से पहले टारगेट चेज नहीं करना होगा। अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो भारत-न्यूजीलैंड एक दूसरे का मुंह ताकते रह जाएंगे और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना लेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें