Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir gave bad news Akashdeep is out of Sydney Test due to injury There will be a change in the playing XI

गौतम गंभीर ने दी बैड न्यूज, चोट के चलते सिडनी टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी; प्लेइंग XI में होगा बदलाव

  • आकाशदीप अब तक सीरीज में कुल 87.5 ओवर फेंके हैं और चोट का कारण उनके उनका वर्कलोड हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया की कठोर पिचें तेज गेंदबाजों के लिए घुटने, टखने और पीठ की समस्याओं के लिए कुख्यात हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज आकाशदीप पीठ में अकड़न के चलते शुक्रवार से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आकाशदीप ने ब्रिसबेन और मेलबर्न में खेले दो टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद पांच विकेट लिए थे। वह कुछ हद तक बदकिस्मत रहे कि उन्हें अधिक विकेट नहीं मिल पाए, क्योंकि उन मैचों के दौरान उनकी गेंदबाजी से कई कैच छूट गए थे। भारतीय कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुष्टि की, "आकाश दीप पीठ की समस्या के कारण बाहर हैं।"

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा का कटेगा सिडनी टेस्ट से पत्ता? गौतम गंभीर के जवाब से हर कोई दंग

28 साल के इस तेज गेंदबाज ने अब तक सीरीज में कुल 87.5 ओवर फेंके हैं और चोट का कारण उनके उनका वर्कलोड हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया की कठोर पिचें तेज गेंदबाजों के लिए घुटने, टखने और पीठ की समस्याओं के लिए कुख्यात हैं। अब सवाल यह है कि आकाशदीप के बाहर जाने से प्लेइंग XI में किसे जगह मिलेगा।

मौजूदा स्क्वॉड में दो नाम, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा, ऐसे विकलप हैं जो आकाशदीप को रिप्लेस कर सकते हैं। हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, ऐसे में उनके खेलने की उम्मीद ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:ये सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं…टीम में पड़ी फूट को लेकर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

वहीं रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के खेलने पर भी सवाल है। जब मैच से एक दिन पहले कोच गौतम गंभीर से रोहित शर्मा के खेलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि प्लेइंग XI का चयन वह पिच देखकर टॉस के दौरान करेंगे।

वहीं ऋषभ पंत का परफॉर्मेंस भी सीरीज में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। मेलबर्न में खेली दोनों पारियों में वह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। मिडिल ऑर्डर में पंत और रोहित की जगह ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को ट्राई किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें