मुझे पता है कि...'बेड रेस्ट' को लेकर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, सामने आ गई ये बड़ी सच्चाई
- हाल ही में जसप्रीत बुमराह को 'बेड रेस्ट' की सलाह मिलने वाली खबरें सामने आई थीं। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह ने अब खुद ही सच्चाई बयां कर दी है।
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 'बेड रेस्ट' वाली खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुद ही बड़ी सच्चाई बयां कर दी है। बुमराह ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि उन्हें पीठ में चोट के कारण घर पर आराम करने की सलाह मिली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के आखिरी मैच में पीठ में समस्या हुई थी। वह पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी तक नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने बीजीटी पर 3-1 से कब्जा जमाया था।
दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया गया था कि बुमराह को मांसपेशियों को रिकवर और सूजन कम करने के लिए घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। वह बेड रेस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) जा सकते हैं और फिर कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि, बुमराह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''मुझे पता है कि फेक न्यूज फैलाना आसान है लेकिन इस खबर ने मुझे हंसाया। सूत्र भरोसेमंद नहीं है।''
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने पांच टेस्ट की 9 पारियों में 32 विकेट हासिल किए। वह संयुक्त रूप से एक बीजीटी सीरीज में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था। उन्होंने कातिलाना प्रदर्शन के दम पर दिसंबर 2024 महीना का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड भी अपने नाम किया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के डेन पैटर्सन को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी के अलावा अपनी कप्तानी से भी प्रभावित किया। उन्होंने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पर्थ में पहले टेस्ट में भारत को 295 रनों से धमाकेदार जीत दिलाई। रोहित जब आखिरी टेस्ट में बाहर बैठे तो भी बुमराह ने नेतृत्व किया लेकिन चोटिल हो गए। बुमराह भविष्य में रोहित की जगह भारत के टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं मगर फिटनेस संबंधी चिंताएं भी हैं। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं, फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।