Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former Indian cricketer Suresh Raina says Shubman Gill is the next superstar in India after he appointed vice captain

सुरेश रैना की नजर में ये प्लेयर बनेगा भारत का अगला सुपरस्टार, रोहित शर्मा ने भी लगा दी है मुहर

  • सुरेश रैना का मानना है शुभमन गिल भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान चुना गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और यूएई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान किया। सूर्यकुमार और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। वहीं रोहित भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। रैना ने इस फैसले को दूरदर्शी कदम बताया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘गिल को सही समय पर उप-कप्तानी मिली है। वह भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हैं और उन्होंने वनडे में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। रोहित जानते हैं कि एक युवा खिलाड़ी को कैसे तैयार करना है और गिल टीम के लिए क्या विशेष कर सकते हैं।’’

भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। पहली बार 2002 में वह श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था जबकि दूसरी बार 2013 में उसने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी। रैना का मानना है कि रोहित शर्मा की टीम चैंपियन बनने की क्षमता रखती है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 टीम के कप्तान को ही नहीं मिली जगह, रैना रह गए हैरान

उन्होंने कहा,‘‘रोहित की टीम के पास क्षमता है। सबसे महत्वपूर्ण टीम का सही संयोजन तैयार करना होगा। दुबई में पिच थोड़ा धीमा होगी लेकिन हमारी टीम किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने में सक्षम है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें