Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former india captain MS Dhoni T shirt sparks retirement speculation ahead of IPL 2025

एमएस धोनी की टी शर्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, इस बार संन्यास का कर सकते हैं ऐलान

  • चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान बुधवार को प्री-सीजन कैंप में शामिल हो गए हैं। धोनी के टी शर्ट पर लिखे कोड की वजह से उनके संन्यास को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी की टी शर्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, इस बार संन्यास का कर सकते हैं ऐलान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। एक बार उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आईपीएल का अगला सीजन एक महीने बाद शुरू होने वाला है लेकिन पूर्व कप्तान के टी-शर्ट पर लिखे कोड ने एक बार फिर उनके संन्यास की अटकलें शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में एमएस धोनी के टी शर्ट पर लिखे कोड को लोगों ने पढ़ लिया। जिस पर लिखा था कि 'एक आखिरी बार'।

एमएस धोनी बुधवार को चेन्नई पहुंचे हैं। धोनी हमेशा अपने फ्यूचर प्लान को बताने के लिए नए तरीके अपनाते रहे हैं। 2020 में बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि भारत के स्वतंत्रता दिवस पर इंस्टाग्राम पर वह अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा करेंगे। धोनी के टीशर्ट पर जो मैसेज है वह मोर्स कोड में था।

धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के प्री-सीजन कैंप में शामिल हो गए हैं। बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय उनकी टी-शर्ट पर लिखे कोड ने सबका ध्यान खींचा। भारत को वनडे विश्व कप (2011) , टी20 विश्व कप (2007) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) खिताब दिलाने वाले 43 वर्ष के पूर्व कप्तान ने आखिरी बार जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर लेने वाला है संन्यास

आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलते हैं और पांच साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने के कारण अब वह ‘अनकैप्ड’ (जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता हो) खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें