शौचालय में दरवाजे नहीं, अस्पताल में टूटे पड़े हैं स्ट्रेचर
Mainpuri News - मैनपुरी। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में खामियों को लेकर प्रभारी सीएमएस से मुलाकात की।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में खामियों को लेकर प्रभारी सीएमएस से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है, स्ट्रेचर टूटे हुए है औंर बैठने की भी अस्पताल में सुविधा नहीं है। पदाधिकारियों ने सभी मांगों को पूरा करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। गुरुवार को भाकियू जिलाध्यक्ष दीपक चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं फिर भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है। मरीजों को लाने- ले जाने वाले स्ट्रेचर टूटे पड़े हैं।
मरीजों और तीमारदारों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। सार्वजनिक शौचालयों के दरवाजे टूटे पड़े हैं। इन सभी मांगों को पूरा किया जाए। प्रभारी सीएमएस डा. संजय गुप्ता ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।