क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा और...मिताली राज का शादी से क्यों हुआ मोह भंग? पूर्व कप्तान को बहुत चुभा ये सवाल
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने शादी नहीं की है। वह 42 साल की हो चुकी हैं। मिताली करीब 20 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहीं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। मिलाती ने बताया कि शादी को लेकर उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछे गए, जिसके बाद उनका शादी से मोह भंग हो गया। उनसे क्रिकेट छोड़ने तक की बात कही गई। क्रिकेट छोड़ने वाला सवाल पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को बहुत चुभा था। 42 वर्षीय मिताली ने अभी तक शादी नहीं की है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचने में अहम रोल अदा किया। वह करीब 20 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहीं। वह महिला इंटरनेशलन क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (10868) बनाने वाली प्लेयर हैं। उन्होंने आखिरी मैच 2022 में खेला।
'शादी के बाद की जिंदगी पर सवाल'
मिताली से रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर सवाल किया गया कि क्या आपकी अरेंज मैरिज मीटिंग हुई थीं और लड़के क्या पूछते थे? जवाब में मिताली ने कहा, ''मीटिंग नहीं हुई थीं। फोन कॉल हुई। मेरी मासी ने वो कॉल सेटअप की थी। मैंने कहा कि ठीक है चलो मैं बात करती हूं। हालचाल पूछने के बाद सीधे शादी के बाद की जिंदगी पर सवाल शूरू कर दिए। वो पूछने लगा कि बच्चे कितने चाहिए? मैं थोड़ा बैकफुट पर थी। क्योंकि तब तक मैंने शादी के बाद की जिंदगी की कल्पना नहीं की थी। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या चाहती हूं। मेरी सोच सिर्फ क्रिकेट के इर्द-गिर्द थी। मेरे जहन में इंडिया के लिए खेलना था और उसके लिए वर्कआउट और बाकी चीजों पर ध्यान रहता था।''
'शादी के बाद तो बच्चे देखने पड़ेंगे'
उन्होंने आगे कहा, ''शादी पर कभी ध्यान नहीं गया था और ना ही इस बारे में पहले चर्चा हुई। मैं थोड़ी हैरान थी कि बच्चे इतने चाहिए। मैं उस वक्त भारतीय टीम की कप्तान थी। उसने कहा कि आपको क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि शादी के बाद तो आपको बच्चे देखने पड़ेंगे। मैं तब चीजों को समझने की कोशिश कर रही थी। उसने सबसे अजीब बात यह पूछी की अगर मेरी मां को कुछ हो गया तो आप क्रिकेट खेलने जाओगी या फिर मम्मी को देखोगी। मैंने उससे कहा कि यह कैसा सवाल है। उसने बोला कि मुझे पता होना चाहिए कि आपके लिए क्या अहम है? मुझे याद नहीं कि मैंने पलटकर क्या जवाब दिया पर उसके बाद मेरी दिलचस्पी खत्म हो गई।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।