Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cheteshwar Pujara wants Rohit sharma should continue at No 6 and KL Rahul to open with Yashasvi Jaiswal in 3rd Test

रोहित शर्मा को क्या तीसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करनी चाहिए? जानिए क्या है चेतेश्वर पुजारा का जवाब

  • चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले सलाह दी है कि रोहित शर्मा को इस मुकाबले में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। उनको नंबर 6 पर ही खेलना चाहिए। एडिलेड में उनका बल्ला नहीं चला था। केएल राहुल भी फेल रहे थे

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 05:39 AM
share Share
Follow Us on

पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में भारत ने जीती हैं। उन दोनों सीरीजों में चेतेश्वर पुजारा हीरो थे, लेकिन वे इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि माइक के पीछे हैं और कमेंट्री कर रहे हैं। इस सीरीज के साथ उन्होंने बतौर कमेंटेटर डेब्यू किया है। ऐसे में वे इस सीरीज को करीब से देख रहे हैं और उन्होंने माना है कि एडिलेड टेस्ट मैच में नंबर 6 पर खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे टेस्ट मैच में भी यही करना चाहिए। पुजारा ने ये भी बताया है कि रोहित शर्मा को कौन सी लाइन की गेंदबाजी सबसे ज्यादा परेशान कर रही है।

चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बहुत अधिक रन नहीं बनाए हैं और अब उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। इसलिए उन पर प्रदर्शन करने का थोड़ा दबाव है, लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी को अपने गेम के बारे में पता है। उन्हें बस थोड़ा पॉजिटिव होना होगा। उन्हें अपने फुटवर्क पर थोड़ा और काम करना होगा। अगर उनका स्ट्राइड थोड़ा बड़ा होगा, तो इससे उन्हें निश्चित रूप से मदद मिलेगी। मुझे लगता है उनको स्टंप लाइन की गेंदबाजी बहुत परेशान कर रही है। वह एलबीडब्ल्यू और बोल्ड आउट हो रहे हैं, जो उनके लिए थोड़ी चिंता का विषय है।"

ये भी पढ़ें:बुमराह की फिटनेस पर उठे सवाल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने फैंस की टेंशन बढ़ाई

पुजारा ने आगे कहा, "उनको नेट्स में उसी लाइन पर थोड़ा और काम करना होगा, क्योंकि जिस समय गेंद ऑफ स्टंप के बाहर होती है, वह काफी सहज दिखते हैं, लेकिन जिस समय गेंद अंदर होती है, मिडिल और ऑफ स्टंप पर तो वे ज्यादातर आउट होते हैं और यहीं पर उन्हें एहसास करना होगा और उस लाइन की ओर थोड़ा और काम करना होगा। मुझे लगता है कि उनको नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहिए। हम भारत के भविष्य को देख रहे हैं। केएल और यशस्वी ने पहले पर्थ टेस्ट मैच में ओपनिंग की। उन्होंने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की। इसलिए हम लंबे समय के बारे में बात कर रहे हैं, और मुझे लगता है कि रोहित को छठे नंबर पर बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें