Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Australia pacer Damien Fleming raises question on Jasprit Bumrah fitness says no way that was cramp

बुमराह की फिटनेस पर उठे सवाल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग ने फैंस की टेंशन बढ़ाई

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट के दौरान क्रैंप आने के बाद गेंदबाजी करवाने का फैसला गलता था। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बुमराह की फिटनेस को लेकर कुछ छुपा रही है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम ने मंगलवार को ब्रिसबेन के लिए रवाना होने से पहले जमकर प्रैक्टिस की। पिंक बॉल टेस्ट में टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है। दूसरे टेस्ट के दौरान बुमराह को क्रैंप का सामना करना पड़ा, जिसने भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ा दी थी। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि बुमराह को क्रैंप से भी ज्यादा समस्या था, जिसे भारतीय टीम ने छुपाया है।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एडिलेड ओवल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते समय जमीन पर बैठ गए थे हालांकि ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए थे। डेमियन फ्लेमिंग ने सेन रेडियो से बातचीत में कहा, ''ये क्रैंप नहीं लग रहा। पहली पारी में ब्रेक के बाद वह थोड़ा परेशान था। उसने फिर से गेंदबाजी की, लेकिन दूसरी पारी में वह उतना धीमा नहीं था। मुझे यह भी नहीं पता कि उसने (दूसरी पारी में) वह ओवर क्यों फेंका। इससे वास्तव में सभी के सामने कुछ रहस्य अनसुलझे रह गए।"

एडिलेड में दूसरी पारी के दौरान बुमराह की स्पीड कम हो गई थी। वह 130 किमी/घंटा के आस-पास की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सिराज और बुमराह दोनों ने गाबा में होने वाले अहम मैच से पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। इस दौरान बुमराह भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ नजर आए।

ये भी पढ़ें:भारत से पहले ब्रिसबेन पहुंची ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड में रोहित की टीम ने डाला डेरा

डेमियन फ्लेमिंग ने कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले से आलोचना की। फ्लेमिंग ने कहा, "सिराज के लिए वर्कलोड से जुड़ा हो सकता है, लेकिन मैं हैरान हूं कि बुमराह ने वह ओवर फेंका।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें