Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy India fast bowler Jasprit Bumrah start bowling practice at nca share training session video

जसप्रीत बुमराह ने दी सबसे बड़ी खुशखबरी, NCA में शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस; शेयर किया वीडियो

  • भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी शुरू कर दी है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर बॉलिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह ने दी सबसे बड़ी खुशखबरी, NCA में शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस; शेयर किया वीडियो

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बुमराह ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस सेशन की एक वीडियो शेयर की है। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रविवार को अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के अपने साथियों से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्हें आईसीसी के साल 2024 के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी मैच खेला था। बुमराह चोट की वापसी के बाद से शानदार फॉर्म में थे। बुमराह के लिए पिछला टेस्ट सत्र शानदार रहा था। उन्होंने 13 मैचों में 71 विकेट लिए थे। साल 2024 में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास इंग्लैंड के गस एटकिंसन का था। जिन्होंने 11 मैचों में 52 विकेट लिए थे। बुमराह ने 2024 में टेस्ट में 14.92 की औसत से विकेट चटकाये और साल का अंत 30.1 के स्ट्राइक रेट के साथ किया। वह इस दौरान कपिल देव, अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद एक कैलेंडर वर्ष में खेल के पारंपरिक प्रारूप में 70 या अधिक विकेट लेने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज बने।

ये भी पढ़ें:PAK का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चकनाचूर, अब दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की शुरुआत में घरेलू सीरीज में उन्होंने पांच टेस्ट में 19 विकेट लिये जबकि साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने इतने ही टेस्ट मैचों में 32 सफलता हासिल की। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बुमराह टेस्ट में 200 विकेट के आंकड़े तक भी पहुंचे। लाल गेंद से अपने बेजोड़ प्रदर्शन के अलावा, बुमराह ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह इस वैश्विक प्रतियोगिता में 15 विकेट लेकर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने।

अगला लेखऐप पर पढ़ें