Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes ruled out of the rest of the summer after tearing his left hamstring during a match in The Hundred

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हुए चोटिल, बैसाखी का लेना पड़ा सहारा, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे

  • इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ और अन्य कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। बेन स्टोक्स द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे थे, जब उन्हें चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 05:57 AM
share Share

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, जिसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक बयान के मुताबिक बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में उप-कप्तान ओली पोप इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा। बेन स्टोक्स को रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच हुए मुकाबले में बल्लेबाजी करते समय चोट लगी, जिसके बाद उन्हें बैसाखी के सहारे चलना पड़ा। एक रन लेने के बाद वह अचानक से रुक और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, लेकिन मंगलवार को स्कैन में उनकी चोट की पूरी गंभीरता का पता चला।

बेन स्टोक्स करीब तीन साल में पहली बार द हंड्रेड में खेलते हुए नजर आए। वह इस बार पूरी तरह से फिट थे। स्टोक्स ने घुटने की चोट की सर्जरी करवाई थी। जिससे उनकी गेंदबाजी करने की क्षमता सीमित हो गई थी। उन्होंने द हंड्रेड के दौरान नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए तीन बार खेला, जिसमें उन्होंने केवल चार रन बनाए और कोई विकेट नहीं लिया।

ये भी पढ़ें:BCCI ने बदला टीम इंडिया का शेड्यूल, ग्वालियर के नए स्टेडियम को भी मिली मेजबानी

श्रीलंका को इंग्लैंड में तीन टेस्ट खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त को मैनचेस्टर में होगी। इसके बाद टीमें 29 अगस्त से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेलेंगी, जिसके बाद 6 सितंबर को ओवल में आखिरी मैच होगा। श्रीलंका ने 21 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही।

श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वांडरसे, मिलन रथनायके

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें