Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणBCCI issues revised schedule for international home season 3 Matches Schedule change

BCCI को बदलना पड़ा टीम इंडिया के इन 3 मैचों का शेड्यूल, ग्वालियर के नए स्टेडियम को भी मिली मेजबानी

  • BCCI को टीम इंडिया के 3 मैचों का शेड्यूल बदलना पड़ा है। ग्वालियर को 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी मिली है। सचिन तेंदुलकर ने जिस शहर में दोहरा शतक जड़ा था, उसी शहर के नए स्टेडियम में मैच आयोजित होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को टीम इंडिया के 3 मैचों का शेड्यूल बदलना पड़ा है। ग्वालियर को 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी मिली है। हालांकि, यह वह स्टेडियम नहीं है, जहां सचिन तेंदुलकर ने मेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था। सचिन तेंदुलकर ने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा था, जबकि ये नया स्टेडियम है, जिसका नाम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार 13 अगस्त 2024 को टीम इंडिया (सीनियर मेंस) के आगामी घरेलू सत्र 2024-25 के लिए अपडेटेड शेड्यूल की घोषणा की। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच, जो शुरू में 6 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना था, अब ग्वालियर में आयोजित होगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ड्रेसिंग रूम में किए जा रहे अपग्रेड और नवीनीकरण कार्य के कारण इस मैच को शिफ्ट किया गया है। हालांकि, मैच अभी भी 6 अक्तूबर को ही खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः अपने ही देश को हराने की रणनीति बनाएगा इंग्लैंड का ये पूर्व क्रिकेटर, श्रीलंका की करेगा मदद

ग्वालियर में होने वाला मैच शहर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा, जो इस स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैचों के आयोजन स्थलों की अदला-बदली की भी घोषणा की। चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच की मेजबानी करने वाला था, लेकिन अब ये स्टेडियम दूसरे मैच की मेजबानी करेगा, जबकि कोलकाता को पहले टी20 मैच की मेजबानी सौंपी गई है। कोलकाता में दूसरा टी20 मैच खेला जाना था, लेकिन दूसरा मैच अब चेन्नई में होगा।

पहला टी20 मैच 22 जनवरी 2025 को खेला जाएगा और दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। मैचों की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि कोलकाता पुलिस द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से उनकी पूर्व गणतंत्र दिवस प्रतिबद्धताओं और दायित्वों के संबंध में अनुरोध किए जाने के बाद स्थल परिवर्तन आवश्यक हो गया था। यही कारण है कि पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें