Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI announces squad for first test rishabh pant make come back 5 big things about team india selection for bangladesh

श्रेयस अय्यर की हुई छुट्टी; ऋषभ पंत-विराट कोहली ने की वापसी, जानें स्क्वॉड की पांच बड़ी बातें

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच के लिए रविवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें ऋषभ पंत ने लगभग 21 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की। विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिल सकी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 05:36 PM
share Share

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को टीम का ऐलान किया है। बोर्ड ने पहले मैच के लिए स्क्वॉड की घोषणा की है। भारतीय टेस्ट टीम में करीब 21 महीने बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जबकि यश दयाल पहली बार टीम में जगह बनाने में कायमाब हुए हैं। वहीं स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर दिया गया है। वह आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। भारत के लिए एक मैच खेल चुके आकाश दीप एक बार फिर स्क्वॉड में शामिल हैं। यहां हम आपको भारतीय स्क्वॉड से जुड़ी पांच बड़ी बातों के बारे में बता रहे हैं।

ऋषभ पंत की वापसी

मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में 22 से 25 दिसंबर तक खेलने के बाद कुछ दिनों बाद 30 दिसंबर को पंत एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इस साल आईपीएल में ही शीर्ष स्तर के क्रिकेट में उनकी वापसी हुई। पंत ने टी20 विश्व कप में भारत के खिताब जीतने वाले अभियान में राष्ट्रीय टीम में वापसी की। इसके बाद वनडे टीम में भी जगह बनाने में कामयाब हुए, जबकि दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट में भी शामिल हो गए।

श्रेयस अय्यर का कटा पत्ता

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, इसके बाद उन्होंने वनडे टीम में वापसी की। लेकिन टेस्ट टीम में जगह बनाने में असफल रहे। दलीप ट्रॉफी में भी श्रेयस ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल होने के बाद वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धो बैठे थे।

यश दयाल को पहली बार मिली जगह

उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी शुरुआती टेस्ट के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यश दयाल दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में 4 विकेट चटकाए। दयाल ने 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं। यश दयाल को अगर मौका मिलता है, तो वह पहली बार भारत के लिए खेलेंगे।

आकाश दीप को मिला मौका

भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके आकाश दीप को एक बार फिर स्क्वॉड में शामिल किया गया है। आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर आकाश दीप पर भरोसा जताया है। दलीप ट्रॉफी में आकाश दीप ने 9 विकेट झटके हैं।

विराट कोहली की हुई वापसी

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच के लिए टीम में मौजूद हैं। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। लेकिन एक बार फिर वह सफेद जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। वनडे में विराट कोहली का फॉर्म खराब था लेकिन टेस्ट में भारतीय फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें