बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने लिया संन्यास, टेस्ट-टी20 के बाद वनडे को भी कहा अलविदा
- महमूदुल्लाह ने बुधवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। 39 साल के हुए महमूदुल्लाह पहले ही 2021 में टेस्ट और 2024 में टी20 से संन्यास ले चुके हैं।

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने बुधवार (12 मार्च) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। महमूदुल्लाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने निर्णय के बारे में बताया। 39 वर्षीय महमूदुल्लाह ने 2021 में टेस्ट और 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।
महमुदुल्लाह मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बाद बांग्लादेश के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 36.46 की औसत से 5689 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले मुशफिकुर रहीम ने भी वनडे से संन्यास ले लिया था।
महमूदुल्लाह ने अपने फेसबुक पर लिखा, "सभी प्रशंसाएं केवल अल्लाह के लिए हैं। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही मेरे कोच और गुरु के रूप में मेरे साथ रहे हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''और आखिर में मेरी पत्नी और बच्चों का शुक्रिया, जो हर मुश्किल समय में मेरा साथ देते रहे। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं।"