Social Audit Rally in Jasa-Baghoura Village Raises Awareness on MGNREGA रैली निकाल मनरेगा कार्य योजना के प्रति किया जागरूक, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSocial Audit Rally in Jasa-Baghoura Village Raises Awareness on MGNREGA

रैली निकाल मनरेगा कार्य योजना के प्रति किया जागरूक

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के जासा-बघौरा गाँव में शुक्रवार को सोशल आडिट

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 16 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
रैली निकाल मनरेगा कार्य योजना के प्रति किया जागरूक

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के जासा-बघौरा गाँव में शुक्रवार को सोशल आडिट टीम ने मजदूरों के साथ रैली निकालकर मनरेगा योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। गाँव की गलियों में चक्रमण कर पोस्टर व पंप-लेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया। जबकि छह गावों में व्यय धनराशि के सापेक्ष गोगांव प्रथम और जिगना अंतिम पायदान पर रहा। जासा-बघौरा में रैली के दौरान सोशल आडिट की बैठक में शामिल होने व योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू कराने में सुझाव के लिए प्रेरित किया गया। बीआरपी संजय गौरव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान मनरेगा योजना में सात लाख खर्च कर पौधरोपण व तालाब गहरी करण कार्य कराया गया है।

मजदूरों से हाथ उठवा कर सत्यापन किया गया। प्रधान संतोष पटेल,पंच बहादुर सिंह,विद्या सिंह आदि रहे। गोगांव में संपन्न हुई बैठक में बीआरपी अभय पांडेय ने बताया कि पक्की नाली निर्माण व अन्य कार्यों पर कुल 34 लाख खर्च किया गया है। वहीं जिगना में बीआरपी सती शंकर उपाध्याय ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में पौधरोपण में मात्र 56 सौ रुपये खर्च किया गया है। प्रधान सुरेंद्र सिंह माने ने बताया कि अन्य योजनाओं में कई विकास कार्य कराए गए हैं। हरगढ़,गौरा,गोपालपुर गावों में भी संपन्न हुई बैठक में मनरेगा योजना के कार्यों पर सोशल आडिट की मुहर लगाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।