Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia s winning streak in ODI Cricket ends England wins 1st match in 7 encounters Harry Brook maiden ODI century

आखिरकार टूट गया ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच जीतने का सिलसिला, इंग्लैंड को लगातार सात मैच हारने के बाद मिली जीत

  • आखिरकार ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच लगातार जीतने का सिलसिला टूट गया। इंग्लैंड को लगातार सात मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में जीत मिली। हैरी ब्रूक ने दमदार शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 09:01 AM
share Share
Follow Us on

वर्ल्ड कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार वनडे इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज करती चली आ रही थी, लेकिन अब ये सिलसिला टूट गया है। लगातार 14 वनडे इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते, लेकिन अब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया है। इंग्लैंड को भी लगातार सात मैचों में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली टीम ने हार के सिलसिले को तोड़ा और खुद को इस वनडे सीरीज में जिंदा रखा है, क्योंकि तीन मैचों के बाद सीरीज की स्कोरलाइन 2-1 है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मुकाबले से पहले वर्ल्ड कप 2023 में हार का सामना करना पड़ा था, जब साउथ अफ्रीका ने कंगारू टीम को हराया था। इसके बाद से टीम लगातार 14 मुकाबले वनडे क्रिकेट में जीत चुकी थी। इसमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भी शामिल था। ऑस्ट्रेलिया अब लगातार सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर विराजमान है, क्योंकि जनवरी 2003 से मई 2003 तक टीम 21 वनडे मैच लगातार जीती थी और अब अक्तूबर 2023 से सितंबर 2024 तक टीम लगातार 14 मैच जीती है। 13 मैच श्रीलंका ने जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक जीते।

 

ये भी पढ़ें:VIDEO: स्मिथ के साथ ये क्या हो गया? बाउंड्री मिलते-मिलते गंवा बैठे विकेट

इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा, जो उनको वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था। हालांकि, मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस मेथड यानी डीएलएस के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों से जीत मिली। इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 304 रन बनाए थे, जिसमें एलेक्स कैरी के 77 रन, स्टीव स्मिथ के 60 और एरोन हार्डी के 44 रन शामिल थे। इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 254 रन बना, जिसमें हैरी ब्रूक के 110 रन और विल जैक्स के 84 रन शामिल थे। इसके बाद मैच बारिश के कारण आगे नहीं बढ़ा तो नतीजा डीएलएस से निकला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें