Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia announced the squad for the last two Tests against India BGT 2024 19 year old Sam Konstas gets a chance

भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, 19 साल के खिलाड़ी को मौका

  • ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए जिस स्क्वॉड का ऐलान किया है उसमें बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम से नाथन मैकस्वीनी को बाहर किया गया, जबकि स्क्वॉड में 19 साल के सैम कोनस्टास को भी जगह मिली है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बचे दो टेस्ट मैच के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए जिस स्क्वॉड का ऐलान किया है उसमें बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम से नाथन मैकस्वीनी को बाहर किया गया, जबकि तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन की तीन साल से अधिक समय में पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई। वहीं स्क्वॉड में 19 साल के सैम कोनस्टास को भी जगह मिली है।

ये भी पढ़ें:'जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के वसीम अकरम हैं, उनका सामना करना बुरे सपने जैसा'

सैम कोनस्टास को अगर भारत के खिलाफ डेब्यू का मौका मिलता है तो वह पिछले 70 सालों में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनेंगे। इससे पहले 1952 में इयान क्रेग ने 17 साल 239 दिन की उम्र में डेब्यू किया था, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

कोंस्टास ने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सीनियर क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत की है।

उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के शेफील्ड शील्ड के पहले मैच में 152 और 105 रन बनाए, फिर एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए भारत ए के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें मौजूदा टेस्ट ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें:अगर कोहली कप्तान होता तो…रोहित-गंभीर क्यों नहीं टाल पाए अश्विन का रिटायरमेंट?

इसी के साथ तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को भी शामिल किया गया है, जो 2021-22 एशेज के बाद टीम में वापस लौटे हैं।

उनके साथी तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के स्क्वॉड में शामिल किया गाय है। उनके अलावा अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी टीम में फिर से जोड़ा गया था। ब्यू वेबस्टर एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले शामिल किया गया था।

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें