रोहित-गंभीर क्यों नहीं टाल पाए अश्विन का रिटायरमेंट? पूर्व क्रिकेटर बोले- अगर विराट कोहली कप्तान होते तो…
बासित अली ने कहा कि अगर विराट कोहली इस समय भारत के कप्तान होते, तो वह अश्विन को बीजीटी के अंत तक रुकने के लिए मना लेते। उनका मानना है कि भारत को सिडनी में अश्विन की जरूरत पड़ेगी।
रविचंद्रन अश्विन ने अचानक संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिला, मगर तीसरे टेस्ट के लिए उन्हें फिर से ड्रॉप कर दिया गया। जैसे ही गाबा टेस्ट खत्म हुआ तो इस दिग्गज स्पिनर ने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया। अश्विन के इस अप्रत्याशित रिटायरमेंट पर अलग-अलग राय बन गई है।कुछ पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने सीरीज खत्म होने का इंतजार क्यों नहीं किया। अश्विन तत्काल ही टीम का साथ छोड़ भारत वापस लौट चुके हैं। इस मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि अगर विराट कोहली इस समय भारत के कप्तान होते, तो वह अश्विन को बीजीटी के अंत तक रुकने के लिए मना लेते।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं गारंटी देता हूं कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो वह अश्विन को संन्यास नहीं लेने देते और उन्हें दो मैचों के बाद इसकी घोषणा करने के लिए कहते। क्यों? क्योंकि भारत को सिडनी में उनकी जरूरत होगी।"
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के दो पूर्व कोच राहुल द्रविड़ या रवि शास्त्री भी होते तो वो भी अश्विन को ऐसा नहीं करने देते।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "अगर राहुल द्रविड़ या रवि शास्त्री भारत के कोच होते तो वे भी अश्विन को इस समय संन्यास नहीं लेने देते। यह बुरा है कि रोहित और गंभीर उन्हें मना नहीं पाए और कह नहीं पाए कि 'इस समय नहीं, इन दो टेस्ट मैचों में तुम्हारी जरूरत है' और निश्चित रूप से सिडनी में।"
बासित ने साथ ही कहा कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आप बोल नहीं सकते, लेकिन फिर भी समझ में आ जाती हैं। बॉडी लैंग्वेज सब कुछ बता देती है; जिस तरह से उन्होंने (अश्विन) ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली को गले लगाया। मैं मानता हूं कि वह पहले जैसा गेंदबाज नहीं है, लेकिन इतना बुरा भी नहीं कि आप उस पर इतना दबाव डालें...537 (टेस्ट) विकेट बहुत हैं।
अश्विन अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।