गुजर गया मई का आधा महीना, नहीं शुरू हुई पीएम श्री विद्यालय योजना
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।दार पानी से दुर्गंध आने से आसपास के लोग परेशानियां झेलने को मजबूर हो गए हैं। एनएच के किनारे बने नाला का निर्माण कार्य

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मई माह का आधा महीना गुजरने को है, लेकिन जिले में अभी भी पीएम श्री विद्यालय योजना शुरू नहीं हो सकी। केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के शुरू नहीं होने से चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं क्वालिटी एजुकेशन से वंचित हो रहे हैं। आलम यह है कि सांसद या किसी विधायक का ध्यान भी इस ओर नहीं जा रहा। जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित 25 हाई स्कूलों का चयन पीएम श्री विद्यालय योजना के लिए किया गया है। केन्द्र सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत वर्ग 6 से 12 तक की यूनिट एक विद्यालय में हो जायेगी, जहां छात्र-छात्राओं को विभिन्न नवाचारों के प्रयोग के साथ-साथ क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी।
इसके लिए यदि आधारभूत संरचना आदि की कमी होगी तो केन्द्र सरकार इसके लिए विशेष राशि भी देगी। मगर, जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में सुस्त व मौन दिख रहे हैं। इस संदर्भ में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने के बावजूद मई में महीना आधा बीत गया लेकिन जिले में पीएमश्री विद्यालय योजना शुरू नहीं की गई। अगर एक-दो दिनों में विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते तो पुन: मामला ठंडे बस्ते में पड़ जायेगा, कारण कि अगले दो सप्ताह के बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जायेगी। इस प्रकार जिले के बच्चे क्वालिटी एजुकेशन से काफी पीछे हो जाएंगे। बहरहाल, आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 31 मार्च व 25 अप्रैल को इस मामले में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई। तब डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र के मद्देनजर शीघ्र ही पीएमश्री विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होने की बात कही थी, लेकिन अभी तक पीएमश्री विद्यालयों में पढ़ाई प्रारंभ नहीं हो सकी। आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक किसी भी सांसद या विधायक, विधान पार्षद या अन्य किसी भी स्तर के जन-प्रतिनिधि भी इस मामले में शिक्षा विभाग या जिला स्तरीय पदाधिकारी से सवाल-जवाब नहीं कर रहे। क्या होगा लाभ पीएमश्री विद्यालयों में आस-पास के मध्य विद्यालय से कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों व बच्चों की यूनिट का संविलयन कर दिया जायेगा। इसके बाद पीएमश्री विद्यालय सीधे कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालय हो जाएंगे। इन विद्यालयों में विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए विशेष राशि की व्यवस्था भी की गई है। इसका सीधा लाभ बच्चों को ही प्राप्त होगा। इस प्रकार क्वालिटी एजुकेशन की अवधारणा साकार हो पाएगी। बताया जा रहा कि विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण अभी तक जिले के 26 चयनित पीएमश्री विद्यालयों में यह योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी। डायरेक्टर ने दिया 3 बिन्दुओं पर आदेश 16 अप्रैल को शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने डीईओ को पत्र भेज पीएमश्री विद्यालयों में संविलियन होने वाले मध्य विद्यालयों के संबंध में तीन बिंदुओं पर आदेश के साथ मार्गदर्शन दिया था। इसमें यह स्पष्ट किया गया कि चयनित पीएमश्री विद्यालय में से यदि कोई बालिका उच्च विद्यालय है तो उसमें आसपास के मध्य विद्यालयों से सिर्फ बालिकाओं की ही यूनिट आएगी। दूसरे बिन्दु में कहा गया कि चयनित पीएमश्री विद्यालय के आसपास यदि उर्दू मध्य विद्यालय हैं तो उर्दू मध्य विद्यालय की यूनिट पीएमश्री विद्यालय में नहीं आएगी बल्कि अन्य नजदीकी मध्य विद्यालयों की कक्षा 6 से 8 की यूनिट पीएमश्री विद्यालय में आएगी। तीसरे बिंदु में कहा गया कि वैसे चयनित पीएमश्री विद्यालय जिनके पास भूमि व आधारभूत संरचना नजदीकी मध्य विद्यालय की भूमि व आधारभूत संरचना से कम है तो वैसी स्थिति में आसपास के वैसे मध्य विद्यालय जिनके पास भूमि व आधारभूत संरचना चयनित पीएमश्री विद्यालय से कम होगी वहां की यूनिट चयनित पीएमश्री विद्यालय में आएगी। जिले में इन विद्यालयों का हुआ चयन सीवान सदर प्रखंड के धनौती स्थित एमएस धनौती व आंदर में एमएम असांव में कक्षा 1 से 8 विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना के लिए किया गया है, यहां कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होगी। आंदर में एमएम असांव में कक्षा 1 से 8, मैरवा में हाई स्कूल आंदर में 6 से 12, दरौंदा में गुंजेश्वरी हाई स्कूल रुकुन्दीपुर, सिसवन में हरेराम ब्रहृचारी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, जीरादेई में डीएस हाई स्कूल भरथुईगढ़, भगवानपुर हाट में हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज माघर, हसनपुरा में गांधी स्मारक हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज लहेजी, मैरवा में हाई स्कूल बसंतपुर, रघुनाथपुर में हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज राजपुर, गुठनी में बाबा बालानाथ हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज चिताखाल, दरौली में द्रोणाचार्य हाई स्कूल दरौली, महाराजगंज में आद्या हाई स्कूल पटेढ़ी, नौतन में कॉपरेटिव हाई स्कूल, सीवान शहर में आर्य कन्या हाई स्कूल, हसनपुरा में सीबी हाई स्कूल, लकड़ी नबीगंज में हाई स्कूल किशुनपुरा, सिसवन में हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, रघुनाथपुर में जीएम हाई स्कूल आदमपुर, जीरादेई में दुर्गा उच्च विद्या मंदिर हाई स्कूल, हुसैनगंज में जीडीके हाई स्कूल रसीदचक, पचरुखी में एएएसडी हाई स्कूल बड़कागांव व जीएसवीएम हाई स्कूल, दरौंदा में प्लस टू हड़सर धनौती व बड़हरिया में बीएफ हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज है, जहां कक्षा 6 से 12 की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। क्या कहते डीईओ डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में पीएम श्री विद्यालय योजना में 25 विद्यालयों का चयन हुआ है। इनमें 23 हाई स्कूल व 2 मिडिल स्कूल हैं। 23 चयनित हाई स्कूल के समीप में जो मिडिल स्कूल संचालित हैं, उसे कक्षा 6 से 8 तक के संचालन के लिए हाई स्कूल में मर्ज करना है। यह कार्य प्रक्रियाधीन है, अविलंब ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।