Notification Icon
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़two crpf jawan killed while lighting fall on training camp in chhattisgarh

नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर गिरी आकाशीय बिजली, सीआरपीएफ के 2 जवानों की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक प्रशिक्षण केंद्र पर आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत हो गई।

Subodh Kumar Mishra भाषा, दंतेवाड़ाFri, 6 Sep 2024 03:03 PM
share Share

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक प्रशिक्षण केंद्र पर आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत हो गई।

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित अर्द्धसैनिक बल के नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे हुई। उस समय जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में जवानों का प्रशिक्षण सत्र चल रहा था।

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार और एस एस आलम आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि महेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे जबकि एस एस आलम झारखंड के साहिबगंज के निवासी थे। अधिकारी ने बताया कि मृतक जवानों के परिवारों को इस त्रासदी के बारे में सूचित कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी पड़ोसी बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की इसी तरह की घटना में सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें