Uttarakhand Board 10th Topper 2025: इंजीनियर बनना चाहते हैं पीयूष डंगवाल, उत्तराखंड हाईस्कूल में मिली 6वीं रैंक
- UK Board High School Topper Story: उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2025 में एसवीएमएचएसएस श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के छात्र पीयूष डंगवाल ने प्रदेश में 98% हासिल कर 6वीं रैंक प्राप्त की है।

UBSE UK Board High School Topper 2025: उत्तराखंड बोर्ड की ओर से आज हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2025 में एसवीएमएचएसएस श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के छात्र पीयूष डंगवाल ने प्रदेश में 98% हासिल कर 6वीं रैंक प्राप्त की है।
पीयूष डंगवाल के पिता का नाम सुशील कुमार है और उनकी माता का नाम लक्ष्मी देवी है। पीयूष डंगवाल ने बताया कि स्कूल आने के बाद वे रोज 4 से 5 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे। अब वे आईआईटी जेईई एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं। उनकी कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में रुचि है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में अगले वर्ष शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अगर आप रोज 2 से 3 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करेंगे तो बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना कोई मुश्किल बात नहीं है। आप रोज पढ़कर बोर्ड परीक्षा में आसानी से अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 का पासिंग पर्सेंटेज 90.77% रहा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.25 प्रतिशत रहा है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 88.20% रहा है।
कमल सिंह चौहान, विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा, बागेश्वर तथा जतिन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेरा, हल्द्वानी, नैनीताल के छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में 496/500 कुल 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।
कनकलता, एसवीएम आईसी न्यू तहरी, टिहरी गढ़वाल की छात्रा ने 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान तथा लड़कियों की कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है।
दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त, उत्तराक्षी, प्रिया सीएआईसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग के छात्र और दीपा जोशी, पीपी एसवीएमआईसी, यूएस नगर की छात्रा ने हाई स्कूल परीक्षा में 98.80% के साथ 494/500 अंक प्राप्त तीसरा स्थान हासिल किया है।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में सम्मान सहित उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या 12439 कुल 11.32 प्रतिशत है। फर्स्ट डिविजन से पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 30681 कुल 27.92 प्रतिशत है। सेकेंड डिविजन से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 41966 कुल 38.19 प्रतिशत है। थर्ड डिविजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या 14631 कुल 13.31 प्रतिशत है।
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 में जनपद चम्पावत ने kul96.97 प्रतिशत के साथ सभी जिलों में टॉप स्थान प्राप्त किया है।