UPSC Mains Result 2024: दिसंबर में यूपीएससी मेन्स के रिजल्ट का इंतजार, इसके बाद होगा इंटरव्यू, तैयार कर लें डॉक्यूमेंट्स
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है।जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वो नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है।जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वो नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकेंगे। मुख्य परीक्षा के नतीजे तब जारी होंगे, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं जारी की गई है, पिछले साल की बात करें तो पिछले साल नतीजे 8 दिसंबर को जारी कर दिए गए थे।
मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के बाद अब उम्मीदवारों का इंटरव्यू टेस्ट से गुजरना होगा। इंटरव्यू टेस्ट उन्हीं उम्मीदवारों का होगा, जो मुख्य परीक्षा में पास होंगे। आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। यह दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक शाम तक थी।
आपको बता दें कि इस सिविल सर्विस भर्ती परीक्षा के जरिए 1056 पदों को भरा जाएगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च, 2024 को समाप्त हुई। प्री एग्जाम16 जून, 2024 को आयोजित किया गया था और रिजल्ट 1 जुलाई, 2024 को घोषित किया गया।
कहां ,कब होंगे इंटरव्यू, किन काग्जातों की होगी जरूरत
मुख्य परीक्षा के नतीजों के बाद सफल उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल आएगा। योग्य उम्मीदवारों का इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी पात्रता/आरक्षण दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। उनके व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के समय आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्ति और अन्य दस्तावेज जैसे टीए फॉर्म इत्यादि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।