Hindi Newsकरियर न्यूज़upsc mains exam 2024 tips for Strategic preparation in final time for the exam

UPSC Mains 2024: कम समय में यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए टिप्स, इन बातों का रखें ध्यान

  • UPSC Mains 2024 Study Tips: यूपीएससी मेंस परीक्षा 2024 का आयोजन 20 सितंबर से 29 सितंबर तक कराया जाएगा। कैंडिडेट को आखिरी समय में किस तरह अपनी तैयारी करनी चाहिए, जानिए टिप्स।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

UPSC main 2024 exam study tips: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 20 सितंबर, 2024 से मेंस परीक्षा 2024 का आयोजन शुरू करा रही है। यूपीएससी मेंस परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर, 2024 तक कराया जाएगा। इस वर्ष 14,627 कैंडिडेट ने यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। कैंडिडेट परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के अंतिम चरण में हैं। आखिरी समय में कैंडिडेट को पढ़ाई करने की दक्षता को अधिकतम करने और महत्वपूर्ण विषयों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह समय अपनी रणनीति को तेज करने, अपने रिवीजन को सुव्यवस्थित करने और यह सुनिश्चित करने का है कि हर मिनट सफलता प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अंतिम चरण में अपनी तैयारी को प्रभावशाली बनाए और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद को तैयार करें।

1. प्रमुख विषयों को प्रिफरेंस दें- 

कैंडिडेट मुख्य विषयों को अच्छे से परीक्षा के लिए तैयार कर लें जैसे- पॉलिटी, इतिहास, भूगोल, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और पर्यावरण (Environment) आदि। महत्वपूर्ण विषयों की गहराई (अच्छे) से पढ़ाई करें जो आपको परीक्षा में एक अच्छा उत्तर लिखने में मदद करेंगे।

2. करेंट अफेयर्स का रिवीजन- 

कैंडिडेट करेंट को अच्छे से रिवाइज करें क्योंकि यूपीएससी में ज्यादातर प्रश्न करेंट अफेयर्स से संबंधित होते हैं। हाल ही हुई घटनाओं के प्रभावों और परिणामों का विश्लेषण करें और कैसे ये घटनाएँ यूपीएससी सिलेबस के जुड़े हुए हैं। करेंट अफेयर्स जानने के लिए समाचार पत्र और मैग्जीन को जरूर पढ़ते रहें।

3. अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट पर ध्यान दें- 

यूपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट बहुत ही ज्यादा आपके ऑप्शनल सब्जेक्ट पर निर्भर करता है। कैंडिडेट अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी बहुत अच्छे से करें और सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का जरूर रिवीजन करें। पुराने वर्षों के ऑप्शनल सब्जेक्ट प्रश्नपत्र को जरूर हल करें।

4. पुराने सालों के प्रश्नपत्र को हल करें- 

पुराने साल के प्रश्नपत्र हल करने से कैंडिडेट को यह आइडिया हो जाता है कि उन्हें किस प्रकार प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा और किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। पुराने वर्षों के प्रश्नपत्र को हल करने से तैयारी और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है।

5. नए विषयों को पढ़ने से ज्यादा ध्यान पुराने टॉपिक के रिवीजन पर दें-

कैंडिडेट को परीक्षा के आखिरी समय में नए विषयों को पढ़ने के बजाय अपना ध्यान ज्यादातर पुराने टॉपिक का रिवीजन करने पर देना चाहिए। टॉपिक को अच्छे से पढ़ने के लिए अपने नोट्स से रिवीजन कीजिए।

6. उत्तर लिखने का अभ्यास- 

कैंडिडेट जितना हो सके उतना आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें। ताकि वे परीक्षा में टाईम मैनेजमेंट करते हुए सभी प्रश्नों का उत्तर मिली हुई समय सीमा में दे सकें। और जिससे वे दी गई शब्द सीमा के अंदर अपने उत्तर को सही शब्दों में लिख सकें।

7. शॉर्ट नोट्स या फ्लैशकार्ड का इस्तेमाल- 

कैंडिडेट रिवीजन करने के लिए शॉर्ट नोट्स का इस्तेमाल करें, जिससे वे आसानी से कम समय में ज्यादा टॉपिक का रिवीजन कर सकें। फ्लैशकार्ड की सहायता से कैंडिडेट छोटे और आसान नोट्स रिवीजन के लिए बना सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें