UPSC IFS Mains Exam 2024: आईएफएस मेंस परीक्षा 2024 के लिए शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक
- UPSC IFS Mains Exam 2024 Schedule: यूपीएससी ने आईएफएस मेंस परीक्षा 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। कैंडिडेट शेड्यूल upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
UPSC IFS mains exam 2024 schedule out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मेंस परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा देने वाले हैं वे शेड्यूल चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते हैं।
ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा 2024 की शुरुआत 24 नवंबर 2024 से होगी और परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को खत्म होगी। परीक्षा का आयोजन दो सेशन में किया जाएगा। पहले सेशन का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा और दूसरे सेशन का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे है। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार 25 नवंबर 2024 को कोई परीक्षा नहीं होगी।
यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा 2024 का ऑफिशियल शेड्यूल लिंक
आपको बता दें कि 1 जुलाई को, आयोग ने 2024 के लिए यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स रिजल्ट जारी किया था। 2023 बैच के लिए लिखित परीक्षा परिणाम 19 जुलाई को शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नामों के साथ जारी किए गए थे। पहले स्थान पर असोदिया पार्थ सुरेश कुमार, दूसरे स्थान पर श्रेया ठाकुर और तीसरे स्थान पर मेंडापारा निकुंजकुमार प्रफुल्ल थे।
आईएफएस परीक्षा पैटर्न काफी कठिन है, जिसमें तीन मुख्य चरण शामिल हैंः प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू। प्रीलिम्स परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है और यह सभी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आयोजित होती है। इसमें दो ऑब्जेक्टिव प्रकार के पेपर होते हैं। दोनों पेपरों में प्रत्येक में 200 अंक होते हैं, और पेपर I के अंकों को प्रीलिम्स में योग्यता के लिए माना जाता है। हालांकि, पेपर II क्वालीफाइंग पेपर है। प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में जाते हैं। मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक (Descriptive) होती है और विभिन्न विशेष विषयों पर उम्मीदवारों का परीक्षण करती है। इसमें छह पेपर होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।