Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC RO ARO Exam new dates and UPPSC PCS Exam new dates announced uppcs up pcs sarkari result

UPPSC : पहले जिस दिन RO ARO परीक्षा होनी थी, अब उस दिन PCS प्रीलिम्स एग्जाम होगा

  • अब यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा एक ही दिन 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले 22 दिसंबर व 23 दिसंबर को आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होना था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 यानी यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर नई एग्जाम डेट घोषित की है। अब यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा एक ही दिन 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले 22 दिसंबर व 23 दिसंबर को आरओ एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होना था और पीसीएस प्रीलिम्स 7 व 08 दिसंबर को होनी थी। यानी जिस दिन पहले आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा होनी थी अब उस दिन पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा होगी। इसका मतलब है कि आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा भी नई तिथि पर होगी।

आपको बता दें कि प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 एक दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। गुरुवार को योगी सरकार ने इन छात्रों की मांग मानते हुए नॉर्मलाइजेशन लागू करने का अपना फैसला वापस ले लिया और पीसीएस प्री परीक्षा एक दिन में कराने की घोषणा की। सरकार ने आरओ/एआरओ 2023 प्री के संबंध में समिति गठित करने का निर्णय लिया है। आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा की नई तिथि का ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है।

पीसीएस परीक्षा के लिए शहर में ही केंद्र बनाने की बाध्यता खत्म

राज्य सरकार ने पीसीएस भर्ती के अभ्यर्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र बनाने के मानक में बदलाव कर दिया है। पीसीएस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र शहर में ही बनाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। इसके साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व कोषागार की दूरी 10 किलो मीटर होने की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है लेकिन, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा केंद्र मुख्य मार्ग पर स्थित संस्थाओं में ही बनाए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें