UPPSC RO ARO : यूपी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा एक दिन में कराना चुनौती
- यूपी आरओ एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने इसे एक दिन में कराना बड़ा चैलेंज है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है। लेकिन आरओ-एआरओ-2023 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरओ-एआरओ पुनर्परीक्षा इस वर्ष कराना है, लेकिन इसकी संभावना कम दिख रही है। बीते 11 फरवरी 2024 को एक दिवस में 2387 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी, लेकिन पेपर लीक के चलते परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। अब आरओ-एआरओ की एक दिवस में पुनर्परीक्षा कराना चुनौती होगा। क्योंकि 10.76 लाख अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 2387 केंद्रों की जरूरत पड़ेगी।
दूसरी ओर, पीसीएस परीक्षा के लिए 5.76 लाख अभ्यर्थियों के लिए 1758 केंद्रों की आवश्यकता है, लेकिन पीसीएस को विशिष्ट परीक्षा मानते हुए केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन में कुछ छूट दी गई है। आरओ-एआरओ के लिए केंद्रों की संख्या इतनी अधिक होगी कि आयोग के लिए इन्हें एक दिन में कराना संभव नहीं लगता। ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों में यह परीक्षा इस वर्ष आयोजित होने की संभावना कम प्रतीत होती है।
पीसीएस प्री के लिए बनाए जाएंगे 1758 केंद्र
22 दिसंबर को होने जा रही पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग को 1758 केंद्र चाहिए होंगे। आयोग ने पहले भी कहा था कि पीसीएस के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनके लिए एक दिन में परीक्षा कराने के लिए 1758 केंद्रों की आवश्यकता होगा। इतने केंद्र नहीं मिलने के कारण ही दो दिन परीक्षा कराने का निर्णय लेने को बाध्य होना पड़ा था। अब जबकि पीसीएस के लिए दस किमी की बाध्यता समाप्त हो गई है तो परीक्षा केंद्र निर्धारण में कोई अड़चन नहीं रह गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।