Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Result OUT: up police constable result upp result uppbpb upprpb up police bharti result

UP Police Result OUT, Cut Off: यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी, Direct Link

  • UP Police Constable Result declared : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया है। भर्ती बोर्ड ने सभी चयनित 60244 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट की जारी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
UP Police Result OUT, Cut Off: यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी, Direct Link

UP Police Constable Result declared : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया है। परिणाम जारी कर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। भर्ती बोर्ड ने सभी चयनित 60244 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट जारी की है। इससे पहले लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को डीवी, पीएसटी और पीईटी राउंड के लिए बुलाया गया था। भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के कुल 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के सापेक्ष 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के सापेक्ष 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जनजाति के 1204 पदों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल 12048 महिला अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है। भर्ती में 4817441 युवाओं ने आवेदन किया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट की छह लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में सभी वर्गों के चयनित अभ्यर्थियों के नामों की लिस्ट है यानी यह ओवरऑल लिस्ट है। इसमें सभी सफल अभ्यर्थियों के नाम हैं। दूसरी लिस्ट में ओपन कैटेगरी में सफल हुआ सभी सफल हुए अभ्यर्थियों के नाम हैं। तीसरी लिस्ट ईडब्ल्यूएस वर्ग, चौथी ओबीसी, पांचवीं एससी और छठी एसटी वर्ग के सफल अभ्यर्थियों की है।

यहां देखें कटऑफ क्या रही

अनारक्षित वर्ग - 225.75926

ईडब्ल्यूएस - 209.26396

ओबीसी - 216.58607

एससी - 196.17614

एसटी - 170.03020

क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं की कटऑफ

अनारिक्षत वर्ग- 212.11992

ईडब्ल्यूएस - 193.20711

ओबीसी - 200.95709

एससी - 180.09816

एसटी - 146.62768

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है ।’

यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी राउंड में सफल अभ्यर्थियों में से बोर्ड लिखित परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त नॉर्मलाइज्ड अंकों के क्रम के अनुसार प्रत्येक कैटेगरी के अभ्यर्थियों की एक चयन सूची आरक्षण नीति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यूपी पुलिस 60,244 सिपाहियों की भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की 9 महीने तक एक साथ ट्रेनिंग होगी। अभ्यर्थियों की एक महीने की प्रारम्भिक ट्रेनिंग (जेटीसी) सभी 75 जिलों में होगी। इसके बाद नौ महीने की आधारभूत ट्रेनिंग अन्य सेन्टरों पर कराई जाएगी।

Result Link

रिजल्ट व मेरिट के नियम

- लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर बनी मेरिट। फिजिकल टेस्ट महज क्वालिफाइंग। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों को नॉर्मलाइज्ड किया गया है।

- यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कोई वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की है।

- यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान आने पर ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी गई है जिनके पास एनसीसी का बी सर्टिफिकेट या डोएक ओ लेवल सर्टिफिकेट होगा या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव है। अगर बराबर मार्क्स वाले अभ्यर्थियों के पास इनमें से कुछ नहीं है तो फिर मेरिट में उन्हें ऊपर रखा जाएगा जिनकी आयु अधिक है।

- इसके बाद भी अगर दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक एक समान है तो अभ्यर्थियों के नाम की स्पेलिंग ( 10वीं के सर्टिफिकेट के मुताबिक) देखी गई है। अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में जिसका नाम पहले आएगा वो मेरिट में ऊपर रखा गया है।

ये भी पढ़ें:देखें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सफल 60244 अभ्यर्थियों की लिस्ट

अब नई 30 हजार वैकेंसी की प्रक्रिया शुरू होगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि यूपी पुलिस में जल्द ही 30 हजार पदों नई भर्ती निकलेगी। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में वर्ष 2017 से अब तक 1.56 लाख विभिन्न पदों पर हम भर्ती संपन्न कर चुके हैं। इस समय 60,200 पुलिसकार्मिकों की भर्ती हो रही है, जो अगले एक महीने के अंदर ट्रेनिंग के लिए जाएंगे, इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 30 हजार अन्य नई भर्तियां भी जल्द शुरू होंगी। यूपी पुलिस में कांस्टेबल की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने पर आप uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें