Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP police constable recruitment UPP exam taken by Guruji school will be locked

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में गुरुजी, स्कूल में लगेगा ताला

  • UP police constable recruitment exam:पुलिस भर्ती परीक्षा कराने में बेसिक स्कूलों में चार दिन के लिए तालाबंदी की नौबत आ गई है। जिले के दो सौ से ज्यादा कंपोजिट और प्राथमिक विद्यालयों के लगभग सभी शिक्षकों की ड्यूटी इस परीक्षा में लगाई गई है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 18 Aug 2024 03:24 AM
share Share

पुलिस भर्ती परीक्षा कराने में बेसिक स्कूलों में चार दिन के लिए तालाबंदी की नौबत आ गई है। जिले के दो सौ से ज्यादा कंपोजिट और प्राथमिक विद्यालयों के लगभग सभी शिक्षकों की ड्यूटी इस परीक्षा में लगाई गई है। शिक्षकों का कहना है कि ऐसी स्थिति में स्कूलों में पढ़ाई और मिडडे मील की व्यवस्था ठप हो जाएगी। शिक्षकों की गैरमौजूदगी में स्कूल खोले भी नहीं जा सकेंगे।

जिले के 80 केंद्रों पर 23, 24, 25 और 30,31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है। इसमें आठ ब्लॉक में से तीन ब्लॉक से सबसे ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कई स्कूलों में एक शिक्षक को व्यवस्था के लिए छोड़ा गया है तो कई स्कूलों पर कोई शिक्षक नहीं बचा। अन्य ब्लॉक से भी शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में एडीएम सिटी और बीएसए को ज्ञापन देकर स्कूलों के हिसाब से ड्यूटी लगाने की मांग की गई है ताकि स्कूलों का संचालन भी सुचारू रूप से हो सके।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि इसके साथ शिक्षकों की ड्यूटी कहीं-कहीं 40 किमी दूर के केंद्र पर लगाई गई है। सुबह 7 बजे से शुरू होकर दो पालियों में शाम 5 बजे खत्म होने वाली परीक्षा के लिए शिक्षकों को भोर में निकलना होगा। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिला शिक्षकों को आएगी। उन्हें केंद्र पर पहुंचने और लौटने में काफी परेशानी होगी। इन पांच दिनों में जिले के कई ऐसे बेसिक स्कूल होंगे जहां बच्चे रसोइया और शिक्षामित्रों के भरोसे रहेंगे तो कई स्कूलों के ताले नहीं खुल पाएंगे।

अबतक नहीं मिला फरवरी की ड्यूटी की मानदेय

शिक्षक नेताओं ने बताया कि फरवरी में भी पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई थी जिसका मानदेय शिक्षकों को अब तक नहीं मिला। अगस्त की परीक्षा में अन्य विभागों की ड्यूटी लगाने के लिए भी पहले ज्ञापन दिया गया था मगर इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें