Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Up police constable exam uppbpb gov in board release advisory for candidates to download axam city slip

UP Police Constable Exam 2024 : 24 लाख ने डाउनलोड की एग्जाम सिटी स्लिप, बोर्ड ने 2 अनुरोध ठुकराए;दी एक सलाह

  • UP Police Constable Exam 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर बोर्ड ने कई एडवाइजरी को जारी किया है। उम्मीदवार एक प्रयास के बाद 20 मिनट बाद एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए प्रयास करें।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 05:18 PM
share Share

UP Police Constable Exam 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड ने कल 48 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को जारी किया था। कुछ समय के लिए यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in क्रैश हो गयी थी। अब बोर्ड ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए सलाह जारी की है और साथ ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर कुछ नए अपडेट भी जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 24 लाख उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड किया है। वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण बहुत सारे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे, इसलिए बोर्ड ने यह एडवायजरी की है कि उम्मीदवार को यदि एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो वे एक प्रयास के बाद लगभग 20 मिनट के बाद दोबारा से प्रयास करें।

इसके साथ ही बोर्ड से कुछ उम्मीदवारों ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के दौरान रफ शीट रखने की अनुमती मांगी थी लेकिन बोर्ड ने उम्मीदवारों के इस अनुरोध को खारिज कर दिया है। परीक्षा के दौरान उम्मीदवार अपने साथ रफ शीट नहीं रख सकते हैं। इसके अलावा कुछ उम्मीदवारों ने बोर्ड से उनके परीक्षा केंद्रों को बदलने के लिए अनुरोध किया था, जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया है। बोर्ड ने कहा है कि किसी भी उम्मीदवार के परीक्षा केंद्रों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। 20 अगस्त से एडमिट कार्ड जारी किए जाने लगेंगे।यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परिवहन निगम की बसों में 22 से 26 अगस्त तक और 29 से एक सितंबर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान कंडक्टर को एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी देनी होगी। एग्जाम शुरू होने से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड या पहचान पत्र (ई आधार, डीएल, पासपोर्ट), काला या नीला बॉल पेन जरूर लाएं। एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें