UP NEET PG Counselling 2024: यूपी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट?
- UP NEET PG 2024 Counselling: यूपी नीट पीजी 2024 राउंड 3 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कैंडिडेट को अप्लाई करने के लिए upneet.gov.in पर जाना होगा। आखिरी तारीख 10 जनवरी 2025 है।
UP NEET PG Counselling 2024: डायरेक्टोरेक्ट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग की प्रक्रिया को आज 7 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूपी नीट पीजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2025 रात 11:59 बजे तक है।
चाॅइस फिलिंग प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू होगी। यूपी नीट पीजी 2024 सीट आवंटन रिजल्ट 13 जनवरी 2025 को घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी 15 जनवरी 2025 से यूपी नीट पीजी 2024 सीट अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को अपना एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए आवंटित कॉलेज में 18 जनवरी 2025 तक रिपोर्ट करना होगा। कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए 3 हजार रुपये की नॉन-रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
UP NEET PG Counselling 2024: यूपी नीट पीजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘UP NEET PG Counselling 2024 Registration Round 3’ पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करना होगा।
4. अब आपको कोर्स, रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
5. इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को जमा कर सबमिट करना होगा।
7. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।
यूपी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
1. अलॉटमेंट लेटर की कॉपी
2. नीट पीजी एडमिट कार्ड
3. नीट पीजी या नीट एमडीएस स्कोरकार्ड
4. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
5. सभी एमबीबीएस परीक्षा की मार्कशीट
6. एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट
7. इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफिकेट
8. स्टेट मेडिकल काउंसिल/MCI/DCI का परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।