Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Result 2025 expected at ugcnet.nta.ac.in how to download result when release

UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2025 का ugcnet.nta.ac.in पर इंतजार, कैसे कर सकेंगे चेक

  • UGC NET 2025 Results: UGC-NET परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है। यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2025 का ugcnet.nta.ac.in पर इंतजार, कैसे कर सकेंगे चेक

UGC NET December 2025 Results: UGC-NET परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है। यूजीसी नेट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर सबमिट करना होगा।

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर परीक्षा को 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक शेड्यूल किया गया था। हालांकि मकर संक्रांति और पोंगल पर्व को ध्यान में रखते हुए बाद में 15 जनवरी 2025 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 15 जनवरी को विभिन्न विषयों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का आयोजन 21 और 27 जनवरी 2025 को किया गया था।

ये भी पढ़ें:RPSC RAS प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी, Direct Link
ये भी पढ़ें:RPSC RAS प्रीलिम्स परीक्षा में 21539 अभ्यर्थी सफल, जानें कटऑफ

एनटीए ने 31 जनवरी 2025 को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की को चेक किया था। उम्मीदवारों के लिए 1 फरवरी से 3 फरवरी 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो खोली गई थी।

UGC NET December Result 2024: यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2024 कैंडिडेट कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद कैंडिडेट को होम पेज पर यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स डालनी होगी।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए।

6. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेगुलर वेब को विजिट करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें