Hindi NewsBihar NewsChapra News12 Postal Workers Transferred in Chhapra Amid Allegations of Irregularities
डाक विभाग में 12 कर्मियों का हुआ तबादला
छपरा में मंगलवार को सारण डाक प्रमंडल के 12 डाककर्मियों का तबादला किया गया। ये तबादले रूल 38 के तहत हुए हैं। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने जांच की मांग की थी। कई जनप्रतिनिधियों ने इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 13 May 2025 08:51 PM

छपरा। सारण डाक प्रमंडल में मंगलवार की शाम 12 डाककर्मियों का तबादला किया गया। यह तबादले मुख्यतः रूल 38 के अंतर्गत किए गए हैं। तबादलों में अनियमितता को लेकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने छपरा प्रधान डाकघर परिसर से ही वरिष्ठ डाक अधीक्षक के खिलाफ जांच की मांग की थी। मालूम हो कि सोनपुर के विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, भाकपा जिला सहायक सचिव डॉ. के.एन. सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों ने डाक विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर तबादले को लेकर आपत्ति जताई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।