Hindi Newsकरियर न्यूज़WB Board Exams 2024: sarkari result West Bengal Board Secondary and 12th results can be released by this date

WB Board Exams 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक और 12वीं का रिजल्ट इस डेट तक हो सकता है जारी

WB Board 10th, 12th Result 2024 : पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) की माध्यमिक और हायर सेकंडरी परीक्षा के परिणाम अगले महीने जारी किए जा सकते हैं। डब्ल्यूबीसीएचएससी बोर्ड परीक्षा म

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 April 2024 11:50 AM
share Share
Follow Us on

WB Board Exams 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड की माध्यमिक और इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट इस साल मई मध्य तक जारी होने की संभावना है। हिन्दुस्तान टाइम्स डिजिटल के सूत्रों के अनुसार रिजल्ट अगले महीने जारी किए जा सकते हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड की माध्यमिक और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbchse.wb.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

पश्चिम बंगाल बोर्ड की माध्यमिक (Class 10) और 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे। डब्ल्यूसीएचएसई की वेबसाइटों के अलावा यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर कसेंगे।

इन आसान स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट :
पश्चिम बंगाल बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में चेक कर सकेंगे-
- एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in अथवा wbchse.wb.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक Class 10 Result अथवा Class 12 Result के लिंक पर क्लिक करें।
-अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि की डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें।
- अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें।
- रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को उनकी मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों से मिल जाएगी।
 

मार्कशीट में चेक करें ये बातें:
पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपनी मार्कशीट में निम्नलिखत बातें ध्यान से चेक करें:
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- विषयवार अंक
- अंकों का कुल योग्य या प्राप्तांक
- पास प्रतिशत और ग्रेड

आपको बता दें कि कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षाओं का आयोजन 2 फरवी से 12 फरवरी 2024 तक किया गया था जिसमें करीब 8 लाख छात्रों ने भाग लिया था। इसी प्रकार से पश्चिम बंगाल बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा 16 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी।

पिछले साल पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 19 मई 2023 को घोषित किया गया था। इस रिजल्ट में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 86.15% रहा था। इस प्रकार कुल 6,82,321 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था और कुल  5,65,428 छात्र सफल हुए थे। वहीं 12वीं परीक्षा के नतीजे 24 मई 2024 को जारी किए गए थे जिसमें कुल छात्रों का सफलता प्रतिशत 89.25 फीसदी रहा था। हायर सेकंडरी में कुल 8,24,891 छात्रों ने भाग लिया था और इनमें 7,37,807 छात्र सफल हुए थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें