UPSC Mains के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड, कितनी शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं, यहां जानें- सबकुछ
UPSC Mains Exam Schedule 2024: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट आज नाम के साथ जारी कर दिए हैं। बता दें, 14,627 उम्मीदवार यूपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। आइए जानते हैं, यूपीएससी मुख्य पर
UPSC Mains Exam Schedule 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (सीएसई) 2024 में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें, यूपीएससी ने 1 जुलाई को यूपीएससी प्रारंभिक 2024 के परिणाम घोषित किए थे, लेकिन उस समय नाम की लिस्ट जारी नहीं की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से नाम लिस्ट देख सकते हैं। बता दें, जो उम्मीदवार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। इस साल कुल 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
जानें कब होगा मुख्य परीक्षा का आयोजन
यूपीएससी कैलेंडर 2024 के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) परीक्षा 20 सितंबर 2024 से आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा एक डिस्क्रिप्टिव टाइप की होती है। जिसमें कुल 1750 अंकों के 9 पेपर शामिल हैं।
यहां जानें यूपीएससी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड के बारे में
- यूपीएससी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख- सितंबर महीने के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं।
- यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तारीखें- परीक्षा 20 सितंबर से आयोजित की जाएगी। आमतौर पर मुख्य परीक्षा 5 से 6 दिन तक चलती है। तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी।
- यूपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट- इस बारे में जल्द ही बताया जाएगा।
जानें- यूपीएससी मुख्य परीक्षा के समय के बारे में
यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 में 09 पेपर शामिल होंगे जो कई शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक पेपर की समय अवधि 3 घंटे है। निबंध पेपर को छोड़कर परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। शिफ्ट का समय, परीक्षा स्थल, परीक्षा तिथि आदि की सूचना उम्मीदवार के संबंधित एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी।
यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा में भर्ती जाएंगी 1056 रिक्तियां
यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) शामिल हैं। कुल रिक्तियों में से 40 बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं। पिछले साल के 1,105 पद भरे गए थे, जबकि 2021 में पदों की संख्यान 712 और साल 2020 में पदों की संख्या 796 थी। यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक, मुख्य, और इंटरव्यू। बता दें, फाइनल मेरिट लिस्ट में प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट के अंक नहीं जोड़े जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।