Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Mains Exam Know how to write best answers IAS shared tips

UPSC Mains Exam: जानें- कैसे लिख सकते हैं बेस्ट आंसर, IAS ने शेयर किए टिप्स

UPSC Mains Exam Tips 2024: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में इस साल 14,627 उम्मीदवार यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। आइए जानते हैं मेन्स परीक्षा में कैसे आंसर राइटिंग करनी है और किन टिप

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 July 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Mains Exam Tips 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स के समापन के साथ, उम्मीदवार राहत की सांस ले रहे हैं। अब जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं, वे यूपीएससी मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। यूपीएससी कैलेंडर 2024 के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) परीक्षा 20 सितंबर 2024 से आयोजित की जाएगी।  यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा एक डिस्क्रिप्टिव टाइप की होती है। जिसमें कुल 1750 अंकों के 9 पेपर शामिल हैं। इस साल यूपीएससी मेन्स के लिए  14,627 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हु्ए हैं।  आइए जानते हैं, यूपीएससी सीएसई मेन्स की तैयारी  कैसे करनी चाहिए।  

जो उम्मीदवार यूपीएससी मेन्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें आईएएस अधिकारी और शिक्षक बिना देर किए तैयारी शुरू करने की सलाह देते हैं। रानी नांदेड़कर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी मेन्स परीक्षा से जुडे़ कुछ टिप्स शेयर किए हैं।

1. 'सही उत्तर' लिखने से घबराएं नहीं

यूपीएससी मेन्स एक लिखित परीक्षा है, जिसे उत्तरों को हाथ ले लिखना होता है। इसलिए लिखने की खूब प्रैक्टिस करें। इससे आप मात्राओं और ग्रामर से जुड़ी गलतियां कम करोगे। इसी के साथ आपके अंदर आत्मविश्वास आएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे 'सही उत्तर' लिखने से घबराएं नहीं। इसी के साथ अपना उत्तर  डेटा और रिपोर्ट्स के आधार पर लिखकर मजबूत करें।

2.  अपने उत्तर का रिव्यू देने के लिए एक दोस्त जरूर रखें

IAS अधिकारी ने सलाह दी है कि, जब भी आप कोई उत्तर लिखे, तो उसका रिव्यू खुद और दोस्तों से जरूर करवाएं। कई बार हमें खुद के लिखे हुए उत्तर में गलती नहीं दिखाई, लेकिन जब कोई दूसरा व्यक्ति उत्तर पढ़ता है, तो वे आपका कुछ ऐसे पॉइंट बता सकता है, जिससे आपका उत्तर और अच्छा हो सकता है।

3. प्रैक्टिस, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस

यूपीएससी मेन्स में बेस्ट उत्तर लिखने के लिए उम्मीदवारों को अगर किसी चीज की जरूरत है तो वो है प्रैक्टिस। बिना प्रैक्टिस के कोई  भी उत्तर बेस्ट नहीं हो सकता है।

4. ऑप्शनल सब्जेक्ट पर फोकस करें

IAS अधिकारी ने कहा, कोशिश करें और अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट का सिलेबस नवंबर तक पूरा कर लें। इसके लिए आपको प्रतिदिन कम से कम छह घंटे ऑप्शनल सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होगी और बाकी बचे समय में जनरल स्टडीज की पढ़ाई करें। बता दें,  IAS रानी नांदेड़कर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 1 से 3 बजे तक ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी और उनके उत्तर लिखाकरती थीं

5. एस्से राइटिंग पर दें ध्यान

रानी का कहना है कि परीक्षा में एस्से यानी निबंध  पूछे जाते हैं, जो काफी स्कोरिंग होते हैं। इसलिए इनकी तैयारी करनी जरूरी है। बता दें, यूपीएससी के निबंध विषयों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और दार्शनिक पहलुओं सहित कई तरह के मुद्दे शामिल होते हैं। यूपीएससी मुख्य परीक्षा में निबंध का पेपर महत्वपूर्ण महत्व रखता है, जो कुल 1750 अंकों में से 250 अंकों का योगदान देता है। इसलिए एस्से राइटिंग के लिए पूरा एक दिन निकलना जरूरी है। आप चाहें तो रविवार का दिन एस्से राइटिंग के लिए निकाल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें