Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS Success story 2023 Shubham Verma got 76 rank did not use whatsApp for 5 years to prepare for exam

इस शख्स ने UPPCS परीक्षा की तैयारी के लिए 5 साल तक यूज नहीं किया था WhatsApp, अब आई 76वीं रैंक

UPPSC PCS Result 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के शुभम वर्मा ने 76वीं रैंक हासिल की है। आइए जानते हैं उन्होंने कैसे की थी तैया

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 Jan 2024 12:21 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC PCS Success story 2023: आए दिन विभिन्न छात्रों की सफलता की कहानियां इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह इन कहानियों से काफी प्रेरित होते हैं। आज हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश (UP) के शुभम वर्मा के बारे में,  जिन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपी पीसीएस (UP PCS) परीक्षा  पास करते हुए  76वीं रैंक हासिल की। बता दें,  शुभम वर्मा डिप्टी एसपी चुने गए हैं। शुभम वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को दिया है। शुभम वर्मा के पिता जेपी वर्मा शाहजहांपुर में बिजली विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। आइए जानते हैं, उन्होंने कैसे की थी तैयारी।

शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हापुड और आगरा से पूरी की। उसके बाद, उन्होंने बीटेक की डिग्री ली। फिर उन्होंने ग्रेटर नोएडा से आईटी की डिग्री ली। जिसके बाद वह दिल्ली चले गए और यूपीपीसीएस की तैयारी करने लगे। शुभम वर्मा ने बताया कि उन्होंने  यूपीपीसीएस परीक्षा की तैयारी के दौरान वह दिन में रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई किया करते थे।

यूपीपीसीएस परीक्षा पास करने वाले शुभम वर्मा आगे कहते हैं कि अच्छी प्लानिंग से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई के साथ-साथ एक से दो घंटे टेबल टेनिस खेलकर खुद को तरोताजा रखते थे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले 5 सालों से व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखी है। शुभम का कहना है कि अगर किसी को अच्छा रिजल्ट चाहिए तो मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहना चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी।

यूपीपीसीएस परीक्षा पास करने और डिप्टी एसपी के लिए चयनित होने के बाद शुभम वर्मा का कहना है कि वह अपनी सेवा के दौरान अधिकारी और जनता के बीच की दूरी को कम करेंगे। उनकी शिकायतें सुनने और उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।

बता दें, 23 जनवरी की रात को  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) 2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया था। जिसमें देवबंद सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के बेली कॉलोनी निवासी प्रेम शंकर पांडेय हैं। तीसरा स्थान हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को मिला है। प्रतापगढ़ में सदर पूरे नरसिंगभान के रहने वाले अंकित तिवारी को  बेस्ट लिस्ट में 19वां स्थान मिला है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें