Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC LT Grade Teacher Recruitment-2018: 40 successful in waiting list of 9 subjects

UPPSC एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018: 9 विषयों की वेटिंग लिस्ट में 40 सफल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 के तहत नौ विषयों की वेटिंग लिस्ट (अवशेष श्रेष्ठता सूची) में शामिल 40 अभ्यर्थियों चयनित घोषित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों का चयन औपबंधिक है।

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजTue, 18 July 2023 11:20 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 के तहत नौ विषयों की वेटिंग लिस्ट (अवशेष श्रेष्ठता सूची) में शामिल 40 अभ्यर्थियों चयनित घोषित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों का चयन औपबंधिक है। पूर्व में जारी परिणाम के बाद जो अभ्यर्थी अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए थे, उनका अभ्यर्थन निरस्त किए जाने के बाद नौ विषयों की अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की गई है।

संगीत (पुरुष शाखा) में तीन पदों (एक ओबीसी, दो एससी), संगीत (महिला शाखा) में 11 पदों (पांच सामान्य, दो ओबीसी, तीन एससी, एक एससी/एसटी) और जीव विज्ञान पुरुष शाखा में चार पदों (दो सामान्य, दो ओबीसी) पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। आयोग ने हिंदी (महिला शाखा) में पूर्व में घोषित एससी वर्ग के 44 पदों के परिणाम में अनारक्षित वर्ग के एक अभ्यर्थी के शामिल होने के कारण संबंधित अभ्यर्थी का औपबंधिक चयन निरस्त करते हुए एससी वर्ग के एक अन्य अभ्यर्थी को उनकी जगह चयनित घोषित किया है।

गणित (पुरुष शाखा) में अनारक्षित श्रेणी के एक अभ्यर्थी, कृषि (पुरुष शाखा) में अनुसूचित जाति श्रेणी के एक अभ्यर्थी, वाणिज्य (पुरुष शाखा) में ओबीसी वर्ग के एक अभ्यर्थी, उर्दू (महिला शाखा) में ओबीसी वर्ग के एक अभ्यर्थी को चयनित घोषित किया गया है। गृह विज्ञान (महिला शाखा) में तीन पदों (दो सामान्य, एक ओबीसी), संस्कृत (पुरुष शाखा) में चार पदों (एक सामान्य, एक अनुसूचित जाति, दो अन्य पिछड़ा वर्ग), संस्कृत (महिला शाखा) में तीन पदों (एक अनुसूचित जाति, एक अन्य पिछड़ा वर्ग/डीएफएफ, एक सामान्य डीएफएफ), शारीरिक शिक्षा (पुरुष शाखा) में छह पदों (दो सामान्य, दो एससी, एक एसटी, एक ओबीसी/दिव्यांग), शारीरिक शिक्षा (महिला शाखा) में दो पदों (दो सामान्य) पर अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। 

विदित हो कि इससे पहले इसी भर्ती में पांच विषयों में 911 पदों के लिए वेटिंग लिस्ट के चयनितों को सफल घोषित किया गया था। उन सभी के अभिलेखा को सत्यापन हो रहा है।

स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 में उर्मिला सफल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश के अनुपालन में स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 में ओबीसी वर्ग की रि​क्ति के सापेक्ष उर्मिला यादव का सफल घोषित किया है। उर्मिला का चयन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सवाएं विभाग उत्तर प्रदेश में किया गया है।

एक का चयन निरस्त, श्रेष्ठताक्रम में नागेश सफल
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश प्रावि​धिक ​शिक्षा (अध्यापन) परीक्षा-2021 के तहत व्याख्याता कंप्यूटर वि​षय के 126 अभ्य​र्थियों का परिणाम पिछले साल 27 जून को जारी किया था। वांछित अ​भिलेख प्रस्तुत न करने पर आयोग ने औपबं​धिक रूप से चयनित एक अभ्यर्थी का चयन निरस्त दिया है और उसकी जगह श्रेष्ठताक्रम में उपलब्ध अभ्यर्थी नागेश शर्मा को सफल घो​षित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें